आज का मौसम: देशभर में मानसून के विदा होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन कई हिस्सों में अब भी बारिश जारी है. वहीं, उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में बारिश जारी रहेगी, और कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. आइए, जानते हैं कि आज यानी 7 अक्टूबर को देशभर में मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली और एनसीआर में उमस भरी गर्मी
दिल्ली और एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 7 अक्टूबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की धूप भी निकलेगी, लेकिन इससे उमस में कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे दिल्लीवासियों को अभी कुछ और दिन गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ठंडी हवाओं के साथ मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है, जो सर्दी की शुरुआत का संकेत दे सकता है.
IMD वेदर अपडेट
Rainfall Warning : 07th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 07th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #assam #meghalaya #nagaland #manipur #mizoram #tripura #kerala #Tamilnadu #arunachalpradesh #Kerala #karnataka @moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/D0i9xyeWan
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 6, 2024
कब मिलेगी राहत?
उत्तर भारत, खासकर दिल्ली के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही. मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ठंडी हवाएं उत्तर भारत में दस्तक देंगी, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और धीरे-धीरे सर्दी की शुरुआत होगी. लेकिन तब तक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर
बिहार में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. राज्य की प्रमुख नदियां जैसे कोसी, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक और गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इससे कई इलाके पानी में डूब गए हैं. बिहार के 38 में से 30 जिलों में बाढ़ से 45 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज और गोपालगंज जैसे जिलों में हालात बहुत गंभीर बने हुए हैं. प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन चुनौती अब भी बड़ी है.
केरल और तमिलनाडु में येलो अलर्ट
दक्षिण भारत में केरल के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश जारी रहेगी. खासकर 8 और 9 अक्टूबर को भी केरल के कई जिलों में येलो अलर्ट रहेगा. इसी तरह, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी 7 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी दी है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.