Kakwan Viral News Fact Check: कानपुर देहात के ककवन थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. खबर में दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति लोगों की नाक दांतों से काट रहा है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. हालांकि, पुलिस की जांच में मामला पूरी तरह से फर्जी (Kanpur Dehat Fake News Update) निकला. जांच के बाद, एसीपी बिल्हौर ने स्पष्ट किया कि वायरल पोस्ट में बताई गई घटना हाल की नहीं, बल्कि दो साल पुरानी है.
दरअसल, 5 अक्टूबर 2023 को गुमानीपुरवा गांव निवासी उमेश पुत्र जगन्नाथ ने अपने ही गांव के अलवर पुत्र मुन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. दोनों के बीच हुए विवाद में अलवर ने उमेश की नाक काट ली थी. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
‘नाक काटने’ की वायरल खबर निकली फर्जी
दिनांक 01.11.25 को सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि थाना क्षेत्र ककवन में एक व्यक्ति अपने दातों से लोगों की नाक काट देता है जिससे दहशत का माहौल है, इस खबर के सम्बन्ध में एसीपी बिल्हौर द्वारा जांच की गयी और पाया कि दांत से नाक काटने की घटना दो वर्ष पुरानी है। दिनांक… pic.twitter.com/0Ykn4ii3sk
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) November 1, 2025
2023 की घटना को 19 अक्टूबर, 2025 से जोड़ा
हाल ही में, 19 अक्टूबर, 2025 को अलवर निवासी अवधेश जाटव और उसके साथियों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्षों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने इस घटना के संबंध में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर निरोधात्मक कार्रवाई की है.
सोशल मीडिया पर फैल रही है भ्रामक खबर
एसीपी बिल्हौर अमरनाथ (ACP Bilhaur Amar Nath) ने स्पष्ट रूप से कहा कि नाक काटने की घटना और 19 अक्टूबर को हुए हमले के बीच कोई संबंध नहीं है. सोशल मीडिया पर चल रही नई खबर भ्रामक है. उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध जानकारी की पुलिस से पुष्टि करने की अपील की.













QuickLY