उत्तर प्रदेश: दहेज के लिए ससुरालवालों ने महिला को जहर खिलाकर मार डाला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के नवला गांव में दहेज के लिए ससुरालवालों ने एक महिला को कथितरूप से जहर खिला कर उसे मार डाला. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि महिला के पति नितिन कुमार, ससुर राकेश, सास दुलारी और देवर सचिन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार हैं. मीनू का चार साल पहले नितिन से विवाह हुआ था.

मृतका के पिता बाबूराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि दहेज में मोटरसाइकिल और नकद के लिए उनकी बेटी का उत्पीड़न किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मीनू को बुधवार को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.