तेलंगाना: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ वायुसेना का विमान, पायलट भी था मौजूद

तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, प्रशिक्षु पायलट समय रहते सुरक्षित रूप से बाहर निकाल गया.

उड़ान भरते ही क्रैश हुआ वायुसेना का विमान (Photo Credit-ANI)

हैदराबाद: तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, प्रशिक्षु पायलट समय रहते सुरक्षित रूप से बाहर निकाल गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वायु सेना के हाकिमपेट हवाई अड्डे से रवाना हुआ यह विमान दोपहर करीब 11 बजकर 45 मिनट पर एक खुले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रशिक्षु पायलट को पैरों में मामूली चोट आई.

पायलट समय रहते विमान से निकल गया. गनीमत रही कि विमान रिहायशी इलाके से दूर गिरा, जिसके चलते कोई विमान के मलबे की चपेट में नहीं आया. मौके पर पहुंचे राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. विमान की आग बुझा दी गई है. वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

बता दें कि 21 नवंबर को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक निजी ट्रेनी विमान क्रैश हुआ था. इस हादसे में पायलट भाष्कर भूषण को मामूली चोट आई थीं.

Share Now

\