मुंबई में तेज रफ्तार का कहर, मर्सडीज कार के उड़े परखच्चे

फिलहाल अभी तक इस मामले पर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है, कि कार का मालिक कौन है और हादसे की प्रमुख वजह क्या है. आंकड़ों की मानें तो हर साल देश में करीब 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाते हैं। वहीं 5 लाख लोग हर साल घायल होते हैं.

हादसे के बाद कार की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट - ANI )

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां पर तेज रफ्तार मर्सिडीज ने पैदल यात्री को कुचल दिया. हादसे के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. बता दें कि देर रात तेज रफ्तार से आ रही मर्सडीज ने एक शख्स को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था की मर्सडीज का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि कहीं ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला तो नहीं है.

फिलहाल अभी तक इस मामले पर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है, कि कार का मालिक कौन है और हादसे की प्रमुख वजह क्या है. आंकड़ों की मानें तो हर साल देश में करीब 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाते हैं। वहीं 5 लाख लोग हर साल घायल होते हैं.

बता दें कि कुछ महीने पहले मुंबई के जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर करीब साढ़े दस बजे हुए हादसे की खौफनाक तस्वीर सामने आई थी. जिसमें होंडा सिटी कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. कार की रफ्तार तेज रही होगी जिससे कार का ड्राइवर संभाल नहीं पाया और कार के परखच्चे उड़ गए थे.

Share Now

\