Dead Rat Found in Food: छात्रों के खाने में निकला मरा हुआ चूहा, रांची के सेंट्रल हॉस्टल के छात्रों की तबियत हुई खराब, जमकर हुआ हंगामा

ऑनलाइन मंगवाएं खाने में चाकू का टुकड़ा, तो कभी खाने में ब्लेड, तो कभी खाने में मरा हुआ कीड़ा दिखने की कई घटनाएं सामने आई है. ऐसी ही एक घटना झारखंड के रांची में सामने आई है.

Dead Rat Found in Food: छात्रों के खाने में निकला मरा हुआ चूहा, रांची के सेंट्रल हॉस्टल के छात्रों की तबियत हुई खराब, जमकर हुआ हंगामा
Credit-(AI )

रांची, झारखंड: ऑनलाइन मंगवाएं खाने में चाकू का टुकड़ा, तो कभी खाने में ब्लेड, तो कभी खाने में मरा हुआ कीड़ा दिखने की कई घटनाएं सामने आई है. ऐसी ही एक घटना झारखंड के रांची में सामने आई है. जहांपर हॉस्टल के खाने में मरा हुआ चूहा मिलने के कारण कई छात्रों की तबियत खराब हो गई. ये घटना रांची के सेंट्रल यूनिवर्सिटी की है.

बताया जा रहा है कि रात के खाने में मरा हुआ चूहा निकलने की वजह से खाना खाने के बाद करीब 20 छात्रों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगी. दो छात्रों की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें रिम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.ये भी पढ़े:Worm Found in Biryani: सावधान! खाने के लिए जैसे ही खोली वेज बिरयानी, ग्राहक के उड़े होश, अंदर दिखाई दिया कीड़ा, नोएडा का वीडियो आया सामने (Watch Video)

खाने में चूहा निकलने से छात्रों में रोष

हॉस्टल के खाने में चूहा निकलने के कारण छात्रों में गुस्सा फ़ैल गया है. गुस्साएं छात्रों ने रात के 1 बजे तक हॉस्टल में हंगामा कर दिया. बताया जा रहा है की इस दौरान गुस्साएं छात्रों ने तोड़फोड़ भी की, इसके साथ ही छात्र एडमिन ब्लॉक के सामने धरने पर भी बैठ गए थे.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेस सुपरवाइजर को किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद पुलिस भी हॉस्टल पहुंची और मेस सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया. धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने समझाया, तब जाकर छात्रों ने प्रदर्शन बंद किया. छात्रों का कहना है की भोजन के लिए वे महीने का 2600 रूपए देते है. इसके बावजूद उन्हें खराब खाना दिया जाता है.

 


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 11 July 2025: उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश का अलर्ट, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

कनाडा में कपिल शर्मा के नए कैफे पर चली गोलियां, पूरी घटना CCTV में कैद: Video

रूस ने ही गिराया था फ्लाइट MH17, जिसमें 298 लोगों की हुई थी मौत, यूरोप की सबसे बड़ी अदालत का फ़ैसला

Earthquak in Delhi-NCR: भूकंप से दहला दिल्ली-एनसीआर, घर-दफ्तर से बाहर निकले लोग

\