Kerala: मेडीकल कॉलेज में चेकअप कराने गया व्यक्ति 2 दिनों तक लिफ्ट में रहा फंसा, केरल के तिरुवनंतपुरम की हैरान करनेवाली घटना
Credit -Pixabay

तिरुवनंतपुरम, 15 जुलाई केरल में तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में 59 वर्षीय व्यक्ति दो दिन तक लिफ्ट के भीतर फंसा रहा और उसे सोमवार को सुबह बाहर निकाला गया जब लिफ्ट को नियमित कामकाज के लिए चालू किया गया.

पुलिस ने बताया कि उलूर निवासी रवींद्रन नायर (59) शनिवार से यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज के ओपी ब्लॉक की लिफ्ट में फंसे हुए थे.पुलिस ने बताया, ‘‘वह पहली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े थे लेकिन उन्होंने दावा किया कि लिफ्ट नीचे आ गयी और खुली नहीं.वह मदद के लिए चिल्लाए लेकिन कोई नहीं आया.उनका फोन भी बंद था.’’ ये भी पढ़े :Maharashtra Molestation: महाराष्ट्र के संभाजी नगर में लड़कियों से छेड़छाड़ करना युवकों को पड़ा भारी, सरेआम जमकर हुई पिटाई, देखें वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह सामने आयी जब लिफ्ट ऑपरेटर ने नियमित कामकाज के लिए लिफ्ट चालू की.पीड़ित व्यक्ति के परिवार ने रविवार रात को मेडिकल कॉलेज पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी.पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल आया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)