रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने रविवार को कहा कि कृषि तकनीक का अध्ययन करने के लिए 26 सदस्यीय किसानों का दल इजरायल रवाना हुआ है. दास ने टीम को विदा करने के दौरान कहा, "आप (किसान) रक्षा बंधन के पावन दिन किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से इजरायल जा रहे हैं. इजरायल की खेती की तकनीक सीखें और उसे अपने राज्य में अपनाएं और दूसरों के साथ अपने अनुभव साझा करें."
उन्होंने कहा, "क्षेत्रफल के हिसाब से इजरायल झारखंड से छोटा है, लेकिन खेती के कारण देश की प्रति व्यक्ति आय भारत से अधिक है. हमें हमेशा ऐसी जगह से सीखना चाहिए, जहां कुछ बेहतर हो रहा है. जहां तक खाद्यान्न उत्पादन का सवाल है, आज झारखंड इसमें काफी पिछड़ा हुआ है. लेकिन, वह दिन दूर नहीं है जब झारखंड आत्मनिर्भर हो जाएगा और अन्य राज्यों को खाद्यान्न निर्यात करेगा."
झारखण्ड के अन्नदाता कृषि की नई और उन्नत तकनीक से खेती करें,कम पानी में कृषि की तकनीक सीखें ताकि पैदावार बढ़े, उनके जीवन में खुशहाली आए,वो आत्मनिर्भर बनें इसी उद्देश्य के साथ झारखण्ड सरकार 26 किसान भाइयों को इज़रायल दौरे पर भेज रही है। किसान भाइयों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/QHr8Wo3qM9
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 26, 2018
किसान डेयरी, सब्जियों, फलों के उत्पादन, ड्रिप सिंचाई और अन्य कृषि तकनीकों के बारे में सीखेंगे. इस दल की अगुवाई कृषि सचिव पूजा सिंघल कर रही हैं.