Delhi Dog Cruelty: दिल्ली में कार सवार ने कुत्ते को कुचला, बेजुबान की हुई मौत पर सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा (Watch VIDEO)

बेजुबान जानवरों के साथ रोजाना कही न कही पर अत्याचार की घटनाएं सामने आती है. ऐसी ही एक घटना दिल्ली से सामने आई है. जहांपर एक कार सवार शख्स ने एक कुत्ते को कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

Delhi Dog Cruelty: दिल्ली में कार सवार ने कुत्ते को कुचला, बेजुबान की हुई मौत पर सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा (Watch VIDEO)
Credit-(Instagram,StreetdogsofBombay)

दिल्ली: बेजुबान जानवरों के साथ रोजाना कही न कही पर अत्याचार की घटनाएं सामने आती है. ऐसी ही एक घटना दिल्ली से सामने आई है. जहांपर एक कार सवार शख्स ने एक कुत्ते को कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जब एक महिला ने इस कार सवार से बात की तो उसे काफी बेशरमी दिखाई और जब महिला ने इस शख्स से कहा की,दिखाई नहीं देता क्या? तो ये शख्स कहता है, नहीं दिखाई देता, अंधा हूं.

इस दौरान इस शख्स को इस बेजुबान की जान लेने का भी कोई पछतावा नहीं है, महिला कहती है आपकी वजह से एक बेजुबान की जान चली गई तो वह कहता है, मैं क्या कर सकता हूं ? मैं तो हॉर्न दे रहा था. इसके बाद वह कहता है ,' फोटो ले लो. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इस शख्स पर कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर StreetdogsofBombay नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: क्रूरता की हदें पार! रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने अपनी कार से सड़क पर कुत्ते के बच्चे को 4 बार कुचला, महूआ मोईत्रा ने की कार्रवाई की मांग, बुलंदशहर का वीडियो आया सामने

कुत्ते को कार से कुचला

वीडियो देखने के बाद लोगों का फूटा गुस्सा

इस वीडियो के  सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. लोगों ने इस शख्स पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,'इसे छोड़ना नहीं चाहिए. दुसरे ने लिखा ,'भगवान तुझे अंधा ही करें. तीसरे ने लिखा ,' इसपर कार्रवाई होनी चाहिए मेरे पास सभी डिटेल्स है.

पहले भी कुत्तों के साथ क्रूरता के मामले आएं है सामने

पहले भी कुत्तों के साथ क्रूरता के कई मामले सामने आएं है. गाजियाबाद में भी एक कुत्ते के बच्चे को एक शख्स ने कार से कई बार कुचला था, तो वही एक शख्स ने आगरा में कुत्ते पर ही फायरिंग कर दी थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद इसपर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

 


संबंधित खबरें

Honeymoon Murder Case: न किसी से बात, न परिवार से मुलाकात; जेल में बंद सोनम रघुवंशी कैसे बिता रही है अपना समय

Kal Ka Mausam, 23 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात तक बारिश; जानें कल आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहनों के अकाउंट में अब तक नहीं आई जुलाई महीने की रकम, महिलाओं के खातों में इस दिन आ सकता है पैसा

Coldplay Kiss Cam Scandal: कोल्डप्ले से चर्चा में आएं एक्स एस्ट्रोनॉमर CEO एंडी बायरन और HR Head क्रिस्टिन कैबोट पर खुलासा, जानें इनसे जुड़े 3 चौंकानेवाले फैक्ट्स

\