जूते पर तिरंगे के उपयोग को लेकर Amazon पर मामला दर्ज हेागा
Amazon Pay(Photo Credits : AmazoN PAY INDIA/FB)

भोपाल, 25 जनवरी : मध्य प्रदेश में अमेजन ऑन लाइन कारोबार करने वाली कंपनी के मालिक और प्रबंधन से जुड़े लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा. कंपनी पर आरोप है कि उसने जूते तक की बिक्री के लिए राष्टीय ध्वज का उपयोग किया है. राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा है कि अमेजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह असहनीय है कि जूते तक पर इसका उपयोग किया गया है.

गृहमंत्री ने आगे कहा कि, मैंने डीजीपी को अमेजान के मालिकों व कंपनी पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रथम ²ष्टया यह मामला ध्वज संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है जो पीड़ाजनक है. राष्ट्र का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Smartphone Tips: क्या आप अपने स्मार्टफोन के इस कमाल के फीचर का करते है इस्तेमाल? एक बार जरुर ट्राई करें

राज्य में आगामी समय में पुलिस महकमें में होने वाली भर्ती का जिक्र करते हुए गृहमंत्री डा मिश्रा ने कहा, राज्य में पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की संख्या को चार हजार से बढ़ाकर छह हजार कर दिया गया है. सभी भर्तियां एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से की जाएंगी.