लखनऊ में चलती बस में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान
प्रतीकात्मक तस्वीर( फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सरोजनीनगर के पास उस समय एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. जब शनिवार शाम को स्कूटर इंडिया के कर्मचारियों को गोमतीनगर लेकर जा रही बस में अचानक से आग लग गई. बस में करीब 30 लोग सवार थे. आग लगने के बाद वे लोग कुछ समझ पाते कि बस में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. बस में सवार लोगों ने किसी तरफ से बस की खिड़की और दरवाजे से कूद कर अपनी जान बचाई.

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को दुबग्गा डिपो की सीएनजी चालित सिटी बस (यूपी 32 सीजेड 8012) स्कूटर इंडिया के कर्मचारियों को लेकर गोमती नगर जा रही थी. शाम साढ़े पांच बजे के करीब बस एलडीए कॉलोनी के पराग डेरी चौराहा पहुंची ही थी कि अचानक से  इंजन से तेज धुआं निकला और बस में से आग लग गई. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में यात्रियों से भरी बस चेनाब नदी में गिरी, 11 लोगों की मौत; 13 घायल

चश्मदीदों के बताने के मुताबिक घटना के बाद बस ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह और कंडक्टर सौरभ कुमार दोनों लोगों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश किया लेकिन आग भड़कती ही गई. जिसेक बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. लेकिन उनके आने तक बस पूरी तरह से जल कर राख हो गई थी. यह भी पढ़े: जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की दो ट्रकों से टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल

बता दें कि यह बस स्कूटर इंडिया से अनुबंधित होने के कारण सुबह एवं शाम  इस कंपनी के कर्मचारियों को लाने और ले जाने का काम करती है. इस बस में सवार 30 यात्रियों में से करीब 25 यात्री घायल बताए जा रहे है. जिन्होंने अपनी जान बचाने के लिए बस में आग लगने के बाद आनन-फानन में बस की खिड़की और दरवाजे से कूदे थे.