Gujarat Building Collapse Update: गुजरात के सूरत में भरभराकर गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग, सामने आया रेस्क्यू ऑपरेशन का दिल दहला देने वाला वीडियो
गुजरात के सूरत में एक 5 मंजिला इमारत ढहने से कई लोग उसमें फंस गए हैं. राहत बचाव दल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है. इस बीच मलबे में फंसी एक महिला को बचाए जाने का वीडियो भी सामने आया है.
Gujarat Building Collapse Update: गुजरात के सूरत में एक 5 मंजिला इमारत ढहने से कई लोग उसमें फंस गए हैं. राहत बचाव दल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है. इस बीच मलबे में फंसी एक महिला को बचाए जाने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एनडीआरएफ के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर राहत-बचाव कार्य को अंजाम दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सचिन पाली गांव में हुआ है. यहां भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई, जिसमें कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. फिलहाल, सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम कड़ी मेहनत कर रही है.
ये भी पढे़ं: Gujarat Building Collapse: गुजरात के सूरत में पांच मंजिला इमारत ढही, कई लोगो के दबे होने की आशंका-VIDEO
गुजरात के सूरत में गिरी बिल्डिंग, एक महिला को बचाया गया
मलबे में अभी भी 5-6 लोग फंसे हुए हैं
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे सचिन इलाके में यह छह मंजिला इमारत ढही है. इस इमारत में रहने वाले कई लोग अंदर फंसें है. पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं. मलबे में दबी एक महिला को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. इमारत के अंदर 30 फ्लैटों में से 4-5 में लोग रहते थे और बाकी खाली थे. कई लोग काम पर थे और रात की शिफ्ट के बाद सो रहे लोग फंस गए. NDRF और SDRF सभी काम कर रहे हैं. अनुमान है कि मलबे में अभी भी 5-6 लोग फंसे हुए हैं.