10 Jun, 20:15 (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कई भाषाओं के विद्वान व अभिनेता गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि देश ने अपना एक प्यारा बेटा खो दिया, जिसकी याद हमेशा बनी रहेगी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "नाटककार, अभिनेता, निर्देशक, लेकिन इस सब से ऊपर एक महान इनसान गिरीश कर्नाड के निधन से भारत ने एक प्यारा बेटा खो दिया है, जिनके रचनात्मक कार्यों की वजह से उनकी याद बनी रहेगी,

10 Jun, 20:03 (IST)

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि जब देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत दिया है इसलिए हमारे लिए मोदी ही सुप्रीम कोर्ट हैं. संजय राउत ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा. ये कोई क्रेडिट लेने की लड़ाई नहीं है. देश ने मोदी जी को चुना है हम उनकी बात सुनेंगे. वही हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट हैं."

10 Jun, 20:02 (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोमवार को संन्यास ले लिया. सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान युवराज ने कहा कि अब 'आगे बढ़ने' का समय है. प्रेस वार्ता में युवराज (Yuvraj Singh) जब संन्यास का ऐलान कर रहे थे उस वक्त उनकी मां और पत्नी भी मौजूद थीं. उन्होंने अपने करियर की सफलताओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. एक तरफ जहां क्रिकेट फैन्स अपने चहेते खिलाड़ी के संन्यास के बाद मायूस हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके साथ खेले क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं.

10 Jun, 20:01 (IST)

ईटानगर: असम के जोरहाट एयरबेस से पिछले सोमवार को उड़ान भरने के बाद लापता हुए भारतीय वायुसेना का एएन-32 (AN-32) परिवहन विमान का अब तक कुछ पता नहीं चल अपया है. करीब सात दिन से चल रहे सर्च ऑपरेशन में कोई सुराग वायुसेना के हाथ नहीं लगा है. हालांकि वायुसेना और इंडियन आर्मी पूरी ताकत के साथ इस अभियान में जुटी हुई है. पी8आई विमान, सुखोई-30 लड़ाकू विमान और सी-130 स्पेशल ऑप्स विमान को लापता एयरक्राफ्ट को ढूढने के काम में लगाया जा चुका है.

10 Jun, 20:00 (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर एक महिला को लेकर टिप्पणी करने वाले पत्रकार प्रशांत कनौजिया को मायावती (Mayawati) का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि एडीटर्स गिल्ड (Editors Guild) ऑफ इंडिया इस मामले में सरकार की आलोचना कर रहा है, लेकिन इससे भाजपा सरकार को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.मायावती ने सोमवार को ट्विीट किया, "यूपी सीएम के खिलाफ अवमानना के संबंध में लखनऊ पुलिस द्वारा स्वत: ही संज्ञान लेकर पत्रकार प्रशांत कनौजिया सहित तीन की दिल्ली में गिरफ्तारी पर एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया व अन्य मीडिया ने काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, लेकिन क्या इससे भाजपा व इनकी सरकार पर कोई फर्क पड़ने वाला है?

09 Jun, 21:12 (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकसभा चुनाव के बाद से एक बार फिर शुरू हुई बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच खूनी जंग में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सूबे के 24 परगना जिले के बशीरहाट (Basirhat) में शनिवार को दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में बीजेपी के पांच और टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. इस बीच राजनीतिक हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को लताड़ लगाते हुए एडवाइजरी जारी की. उधर, बीजेपी ने इस हिंसा के विरोध में सोमवार को बंगाल बंद का आह्वान किया है. साथ ही बीजेपी 12 जून को कोलकाता में वेलिंगन स्क्वायर से लालबाजार तक धिक्कार जुलूस निकालेगी.

09 Jun, 21:11 (IST)

नई दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 6ए इन दिनों चर्चा में है क्योंकि इसे हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री बने अमित शाह (Amit Shah) को आवंटित किये जाने की संभावना है. इस बंगले का बहुत पुराना इतिहास रहा है और कई मशहूर हस्तियां यहां रह चुकी हैं. फिलहाल 6ए कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित यह बंगला अंग्रेजी शासनकाल में 8 हेस्टिंग्स रोड के नाम से जाना जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी निधन से पहले यहां रहा करते थे. दिल्ली स्थित इतिहासकार और लेखिका स्वप्ना लिडले कहती हैं कि यह बंगला कई हस्तियों का आवास रहा है और जिस समय नयी दिल्ली को ब्रिटिश राज की नयी राजधानी बनाया जा रहा था तब वास्तुकार सर हरबर्ट बेकर यहां रहा करते थे. सर एडविन लैंडसीर लुटियन नयी शाही राजधानी के मुख्य वास्तुकार थे। बेकर और अन्य वास्तुकारों ने कई प्रतिष्ठित इमारतों को डिजाइन करने में उनकी सहायता की थी.

09 Jun, 20:38 (IST)

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. साथ ही कई चीजों को लेकर विवाद भी हो रहा है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सेना के चिह्न वाले ग्‍लव्‍ज पर ऐतराज जताया था. इस बात को लेकर भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जताई थी. धोनी के बाद अब क्रिस गेल (Chris Gayle) के 'यूनिवर्स बॉस' लोगो को लेकर भी विवाद हो रहा है.

09 Jun, 20:38 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भगवा पार्टी ‘नफरत और क्रोध’ में अंधी हो चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी की शनिवार की एक टिप्पणी पर संदेह जताते हुए यह आरोप लगाया। दरअसल, प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी वाराणसी लोकसभा सीट के समान ही केरल भी उन्हें प्यारा है. हालिया लोकसभा चुनाव में वायनाड से निर्वाचित होने के बाद लोगों को धन्यवाद देने के लिए अपनी तीन दिवसीय यात्रा संपन्न करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा आरएसएस की विचारधारा का पालन नहीं करने वालों को गैर-भारतीय के रूप में देखती है और उन्होंने इस कथित पूर्वाग्रह के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया.

09 Jun, 19:28 (IST)

पटना: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर लीची से होने वाली संदिग्ध बीमारी इंसेफलाइटिस (एईएस) ने बच्चों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है. हालत इतने बिगड़ गए है कि इसके कारण होने वाले तेज बुखार ने महज पांच दिनों में 19 मासूमों की जिंदगियां छीन ली है.मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome) की चपेट में आने से अब तक 19 बच्चो ने दम तोड़ दिया है. वहीं तीन दर्जन से ज्यादा इससे इससे पीड़ित बताए जा रहे है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Load More

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वे श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से बातचीत करेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी ईस्टर के मौके पर हुए विस्फोटों के बाद श्रीलंका की यात्रा करने वाले किसी अन्य देश के पहले नेता होंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

इस हमले में 250 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें 11 भारतीय थे. बता दें कि श्रीलंका में पीएम मोदी की यह तीसरी यात्रा होगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर शनिवार को मालदीव पहुंचे थे. मालदीव ने भी पीएम मोदी को विदेशी शख़्सियतों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान 'रूल ऑफ़ निशान इज़्ज़ुद्दीन' से सम्मानित किया. सम्मानित किए जाने के बाद पीएम मोदी ने मालदीव का आभार व्यक्ति किया.

पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला पार्टी के झंडे को उतारने से शुरू हुआ था. इस झड़प के दौरान टीएमसी के एक कार्यकर्ता कायुम मोल्लह की हत्या की बात सामने आ रही है.

वहीं बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने उनके 2 कार्यकर्ताओं को गोली मारी दी है. जिसमें उनकी मौत हो गई.