MP में गोल गप्पे खाना पड़ा भारी, 97 लोग हुए बीमार, जांच के लिए भेजा गया नमूना

बड़ी संख्या में लोगों ने गोल गप्पे का सेवन किया. इनमें ज्यादातर बच्चे थे. रात होते तक इनमें से कई लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. पेट में दर्द हुआ तो उल्टियां शुरू हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शनिवार की देर शाम को हाट-बाजार में गोल गप्पे खाने से बड़ी संख्या में लोगों की तबियत बिगड़ गई. 65 लोगों को अस्पताल लाया गया, वहीं गांव में ही चिकित्सकों का शिविर लगाकर बीमारों का इलाज किया गया. अब तक सरकारी रिकॉर्ड में बीमारों की संख्या 97 दर्ज है. Beer Made From Urine: पेशाब से बनी बीयर जमकर पी रहे लोग, जानें इसकी हैरान कर देने वाली वजह

शनिवार की शामंडलाम को मोहगांव विकासखंड के सिंगारपुर गांव में हाट-बाजार लगा हुआ था. यंहा खरीदारी करने आसपास के गांव के लोग पहुंचे थे.  यहां एक गोल गप्पे का ठेला था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने गोल गप्पे का सेवन किया. इनमें ज्यादातर बच्चे थे. रात होते तक इनमें से कई लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. पेट में दर्द हुआ तो उल्टियां शुरू हो गई. परिणामस्वरुप मरीजों को अस्पताल लाने का सिलसिला शुरू हो गया.

जिलाधिकारी हर्षिका सिंह ने बताया कि देर रात तक अस्पताल 65 बीमार लाए गए. उसके बाद प्रशासन ने चिकित्सकों का दल गांव भेजा और जो लोग भी बीमार थे, उनका उपचार किया गया. कुल 97 लोग गोल गप्पा खाने से बीमार हुए थे. सभी की स्थिति अब सामान्य है. सिंह के अनुसार, हाट-बाजार में जिस दुकान से ग्रामीणों ने गोल-गप्पे का सेवन किया था, उसके खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर जांच के लिए भेज गए हैं।

Share Now

\