8th Pay Commission: क्या जल्द नहीं आएगा 8वां वेतन आयोग? अहम पदों के लिए आवेदन की तारीख फिर बढ़ी
8th Pay Commission Update

8th Pay Commission News: केंद्र सरकार के कर्मचारी बेसब्री से 8वें वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) की औपचारिक घोषणा और इसके सदस्यों की नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक आयोग के लिए जरूरी अधिकारियों की नियुक्ति नहीं हो पाई है. दरअसल, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने गुरुवार 3 जुलाई 2025 को एक बार फिर 8वें वेतन आयोग में अंडर सेक्रेटरी (Under Secretary) के 4 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. अब यह तारीख बढ़कर 31 जुलाई 2025 हो गई है.

पहले भी तीन बार बढ़ चुकी है तारीख

सबसे पहले इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई 2025 थी. इसके बाद इसे बढ़ाकर 10 जून किया गया, फिर तीसरी बार 30 जून तक बढ़ाया गया था. अब चौथी बार यह तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दी गई है.

यह भी पढ़े-Bank Holidays in July 2025: जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले से निपटा लें जरूरी काम- RBI ने जारी की लिस्ट

क्या है मामला?

अप्रैल 2025 में सरकार ने 8वें वेतन आयोग के अंतर्गत चार अंडर सेक्रेटरी (Level 11) पदों को भरने के लिए डिपुटेशन (Deputation) के आधार पर आवेदन मांगे थे. यह पद वित्त मंत्रालय के अधीन व्यय विभाग (Department of Expenditure) में आते हैं. इसके लिए 22 अप्रैल 2025 को एक आधिकारिक सर्कुलर जारी किया गया था.

लेकिन अब तक ऐसा लग रहा है, कि इन अहम पदों के लिए विभाग को योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से पर्याप्त आवेदन नहीं मिले हैं. इसी कारण बार-बार आवेदन की तारीख बढ़ाई जा रही है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए सिर्फ ऑल इंडिया सर्विस (All India Service) जैसे आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) या केंद्र सरकार की संगठित ग्रुप 'A' सेवाओं के अधिकारी ही आवेदन कर सकते हैं. यह नियुक्तियां सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम (Central Staffing Scheme) के तहत की जाएंगी. जो अधिकारी चुने जाएंगे, उनकी तैनाती 8वें वेतन आयोग की पूरी अवधि तक रहेगी. जब आयोग का काम खत्म हो जाएगा, तो इन अधिकारियों को उनकी बची हुई सेवा अवधि के अनुसार केंद्र सरकार के दूसरे पदों पर भेजा जा सकता है.

किन्हें प्राथमिकता दी जाएगी?

इन पदों के लिए ऐसे अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्हें केंद्र सरकार के वेतन संबंधी मामलों को देखने का अनुभव हो और जो डेटा विश्लेषण (Data Analysis) में अच्छी पकड़ हो. अगर आप केंद्र सरकार की ग्रुप 'A' सेवा में हैं, और आपके पास संबंधित अनुभव है, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है.