HMPV वायरस को लेकर भारत में हड़कंप, गुजरात में एक और केस मिला, 8 साल का बच्चा पॉजिटिव, प्रदेश में कुल संख्या 3 हुई
चीन के बाद भारत में एचएमपीवी (Human Metapneumovirus) वायरस के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. गुजरात में एक और मामला सामने आया है. यहां सबरकांठा जिले का रहने वाला एक 8 साल का बच्चा एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है
HMPV in Gujarat: चीन के बाद भारत में एचएमपीवी (Human Metapneumovirus) वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं, जिससे केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। इस वायरस से जुड़ी ताजा खबर गुजरात से सामने आई है, जहां एक और एचएमपीवी का मामला पाया गया है. गुजरात के सबरकांठा जिले में रहने वाला 8 साल का बच्चा एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही राज्य में एचएमपीवी के कुल मामले तीन हो गए हैं. इससे पहले प्रदेश में एक दो महीने का बच्चा और 80 वर्षीय बुजुर्ग भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बच्चे के बारे में की पुष्टि
पीड़ित बच्चे की तबियत बिगड़ने पर शुक्रवार को जब उसकी जांच की गई थी उसमें ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस HMPV वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है. बच्चा HMPV से संक्रमित हैं .राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल (Health Minister Rushikesh Patel) ने इसकी पुष्टि की है. मंत्री पटेल ने बताया कि शुक्रवार को गुजरात प्रशासन ने इस संदर्भ में एक एडवाइजरी जारी की है, जिससे लोगों को वायरस के बारे में जागरूक किया जा सके. यह भी पढ़े: HMPV Virus Health Advisory: HMPV को लेकर सिक्किम सरकार ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी
विशेषज्ञों ने दी ये सलाह
विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है. यह वायरस कितना खतरनाक है. सीके बिड़ला हॉस्पिटल के निदेशक, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विकास मित्तल ने कहा, ''यह कोई नया वायरस नहीं है. यह मुख्य रूप से हल्के श्वसन रोगों से जुड़ा हुआ है. कर्नाटक में हाल ही में तीन महीने के बच्चे का मामला पाया गया जो इस वायरस से संक्रमित था. बच्चे को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. यह मामला बताता है कि इस वायरस से उत्पन्न बीमारी में आमतौर पर हल्के लक्षण पैदा होते हैं.
एचएमपीवी के लक्ष्ण
उन्होंने कहा, ''इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ होना शामिल है। वहीं, इसके गंभीर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने के साथ ऑक्सीजन थेरेपी और वेंटिलेशन की भी आवश्यकता हो सकती है। हालांकि, आम लोगों के लिए यह वायरस बहुत खतरनाक नहीं माना जाता। यह कोविड-19 वायरस के मुकाबले ज्यादा खतरनाक नहीं है.