केरल: बहन ने नहीं खेलने दिया लूडो, 8 साल के बच्चे ने पुलिस से की शिकायत

देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है. वहीं सभी देशवासी अपने घरों में बैठे हैं. केरल में एक 8 साल के बच्चे ने अपनी बड़ी बहन सहित पांच और लड़कियों के खिलाफ लूडो और अन्य खेलों में साथ नही खिलनें पर पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी. पुलिस ने बताया कि लड़के की बहन ने कहा, उन्होंने कभी नहीं सोचा था वो इस बात के लिए पुलिस में शिकायत करेगा.

लूडो और पुलिस (Photo Credits: Pixabay and Twitter)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है. वहीं सभी देशवासी अपने घरों में बैठे हैं. इस बंदी के कारण हर कोई घरों में रह कर अपना पसंदीदा काम कर रहा है तो वहीं बच्चे भी इस कठिन समय में अपना वक्त गुजारने के लिए इंडोर गेम्स का सहारा ले रहे हैं, जिसमे सबसे ज्यादा चर्चित है लूडो (Ludo). आपको बता दे कि इस लूडो के कारण एक 8 साल के बच्चे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

आपको बता दें कि यह घटना केरल (Kerala) की है, जहां 8 वर्षीय लड़के ने अपनी बड़ी बहन सहित पांच और लड़कियों के खिलाफ धमकाने और उसके साथ नहीं खेलने के लिए गिरफ्तारी की मांग की है. उमर निडार (Umar Nidar) ने सोमवार को कहा कि, "वे मेरा मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि मैं एक लड़का हूं. वे मुझे लूडो, बैडमिंटन (Shuttlecock) और चोर- पुलिस का खेल नहीं खेलने दे रही हैं." पुलिस ने कहा कि जब उसके पिता ने परिवार और पड़ोसियों से जुड़े उसकी बहन और अन्य लोगों के व्यवहार के बारे में बताया, तो मासूम लड़के ने शिकायत करने के लिए पुलिस से संपर्क किया.

यह भी पढ़ें: वडोदरा: ऑनलाइन लूडो में पत्नी से मिली हार पति को नहीं हुई बर्दाश्त, गुस्से में आकर उसने महिला की पीट-पीटकर तोड़ दी रीढ़ की हड्डी

लड़का अपने दोस्तों के साथ लॉकडाउन के कारण नहीं खेलने से नाराज था. कसबा पुलिस स्टेशन के सिविल पुलिस अधिकारी यू.पी उमेश (U P Umesh) और के.टी नीरज (K T Niraz) ने उनके घर का दौरा किया और लड़कियों को सलाह दी की वे भी इसके साथ खेलें. इंग्लिश मीडियम से तीसरे क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट द्वारा लिखित इस शिकायत को दो पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया जब वे 10 मई को एक अन्य शिकायत की जांच करने के लिए लड़के के पड़ोस में गए थे.

नीरज ने कहा कि, पहले ही शाम हो चुकी है और उहोनें बच्चे को आश्वासन दिया कि वे अगले दिन उसके घर जाएंगे. उन्होंने अपनी बात रखते हुए सोमवार को तुरंत उसके घर आ गए. जिसके बाद लड़के ने कहा कि, "मैंने उन्हें (लड़कियों को) कई बार अपने साथ खिलानें के लिए कहा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया." यह सब सुनने के बाद पुलिस ने सभी बच्चों को बुलाया और उन्हें खेलने के दौरान निडार को भी शामिल करने की सलाह दी. पुलिस ने बताया कि लड़के की बहन ने कहा, उन्होंने कभी नहीं सोचा था वो इस बात के लिए पुलिस में शिकायत करेगा.

Share Now

\