केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि वर्ष 2022 तक देश में कुल 75 लाख महिला स्व-सहायता समूह (एसएचजी) बनाए जाएंगे. (इनपुट आईएएनएस)
केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- साल 2022 तक देश में बनेंगे 75 लाख महिला स्व-सहायता समूह: 8 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गया था. इससे पहले ED ने मुंबई स्थित राणा कपूर के घर पर छापा मारा था.
दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाया जा रहा है. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है. संयुक्त राष्ट्र इस दिवस को जोर-शोर से मनाता है. इस दिन बैंगनी रंग का रिबन पहनकर महिलाओं के प्रति सम्मान जाहिर करने की भी परंपरा है. न्यूयॉर्क विश्व का पहला ऐसा देश है जहां इस दिवस को सबसे पहली बार आयोजित किया गया था. भारत में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को जोर शोर से मनाया जाता है. कई दिग्गज नेताओं के साथ-साथ कई अन्य हस्तियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गया था. इससे पहले ED ने मुंबई स्थित राणा कपूर के घर पर छापा मारा था. इस दौरान यस बैंक से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने शुरुआती जांच में ये पता लगाया है कि यस बैंक ने DHFL को करीब 3 हजार करोड़ का बैड लोन दिया था. आरोप है कि कर्ज के बदले में कपूर की पत्नी के खातों में कथित तौर पर रिश्वत की रकम भेजी गई थी. राणा कपूर और DHFL के बीच संबंध का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है. एजेंसी अन्य कथित अनियमितताओं की भी जांच कर रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की आधिकारिक संख्या 34 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से दो लद्दाख के हैं जिन्होंने हाल ही में ईरान की यात्रा की थी. वहीं एक मामला तमिलनाडु का है, इन्होंने हाल ही में ओमान की यात्रा की थी. दो अन्य संदिग्ध मामले अमृतसर से आए हैं. देश में करीब 29 हजार लोगों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.