क्लिक कर के पढ़ें- Cyclone Bulbul: चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' ने लिया भीषण रूप, निपटने के लिए PMO ने की तैयारियों की समीक्षा.
चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' ने लिया भीषण रूप: 7 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भारतीय जनता पार्टी विधायक दल मुलाकात करेगी. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार है तो वहीं इस फैसले से हिंदू-मुसलमानों के बीच की दूरी ना बढ़े इसकी भी कोशिश हो रही है.
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भारतीय जनता पार्टी विधायक दल मुलाकात करेगी. बीजेपी आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है, इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. ऐसे में बैठक के बाद विधायकों को फाइव स्टार होटल में ठहराया जा सकता है. बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने कल एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की.
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज नागपुर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना नितिन गडकरी को सीएम बनाने का दांव चल सकती है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 25 हजार करोड़ के एक अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के गठन का ऐलान किया है जिसका उपयोग अधूरे हाउसिंग प्रोजेक्ट को पूरे करने के लिए किया जाएगा. हालांकि, इन प्रोजेक्ट्स को कब तक पूरा किया जाएगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार है तो वहीं इस फैसले से हिंदू-मुसलमानों के बीच की दूरी ना बढ़े इसकी भी कोशिश हो रही है. उत्तर प्रदेश के कई इलाके संवेदनशील हैं. अयोध्या पर फैसले के दौरान हिन्दू-मुस्लिम समाज के बीच किसी तरह की खाई पैदा न हो इसके लिए योगी सरकार पहल कर रही है.