7th Pay Commission News: महाशिवरात्रि से पहले गहलोत सरकार का राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, DA में किया बंपर इजाफा

सूबे की सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की है. सीएम ने कर्मचारियों का डीए 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी करने की घोषणा की है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits- PTI)

7th Pay Commission : राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार अपने बजट में प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने राज्य बजट में प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. सूबे की सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की है. सीएम ने कर्मचारियों का डीए 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी करने की घोषणा की है. कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई 2019 से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा. इस घोषणा से लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को सीधा लाभ मिलेगा.

कर्मचारी लंबे समय से सातवें वेतन आयोग के तहत डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार डीए बढ़ाने की मांग को लेकर गत दिनों राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. बजट में सीएम गहलोत ने कर्मचारी संगठनों की मांग को पूरा किया है. बजट में सीएम अशोक गहलोत ने लगभग सभी वर्गों को खुश करने का प्रयास किया है.

यह भी पढ़ें- 7th pay commission: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, CRPF में 1412 पदों पर निकली वैकेंसी- 5 मार्च तक करें आवेदन. 

राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद अन्य राज्य के कर्मचारियों को भी उम्मीद हैं कि राज्य सरकार सातवें वेतन आयोग के तहत जल्द उन्हें बड़ी सौगात देगी. इसके अलावा सीएम गहलोत ने 53151 पदों के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान भी किया है. सीएम ने घोषणा की मेडिकल में 4369, मेडिकल एजुकेशन में 573, को-ऑपरेटिव में 1000, शिक्षा में 1000, स्थानीय स्वशासन में 1039 और गृह विभाग में 500 पदों पर भर्ती होगी. इसके साथ ही राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति लागू की जाएगी.

Share Now

\