7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, DA और DR पर आज फैसला संभव
केंद्र सरकार शनिवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. केंद्र सरकार 26 जून को केंद्र सरकार के लगभग 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए लंबित महंगाई भत्ता बकाया (DA) और महंगाई राहत (DR) के संबंध में एक बैठक करने वाली है.
7th Pay Commission: केंद्र सरकार शनिवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. केंद्र सरकार 26 जून को केंद्र सरकार के लगभग 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए लंबित महंगाई भत्ता बकाया (DA) और महंगाई राहत (DR) के संबंध में एक बैठक करने वाली है. इस अहम बैठक में सातवें वेतन आयोग के तहत मिलने जा रहे बढ़े महंगाई भत्ते (DA) और एरियर समेत कई मुद्दों पर बात होनी है. बैठक में पिछले साल कोरोना संकट की वजह से फ्रीज चल रहे डीए को बढ़ाने और उसके पेमेंट पर चर्चा होनी है. 7th Pay Commission: लंबे इंतजार के बाद पूरी हुई इन सरकारी कर्मचारियों की डिमांड, अब प्रमोशन के साथ बढ़ेगी सैलरी.
इस बैठक में नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM), वित्त मंत्रालय के अधिकारी और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (DoPT) के अधिकारी शामिल होंगे. इस अहम बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों दिए जाने वाले कई भत्तों को बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है. मीटिंग की अध्यक्षता कैबिनेट सेक्रेटरी करेंगे.
इस अहम बैठक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को पता चल सकता है कि उनके महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हुआ और कर्मचारियों को ये कब से दिया जाएगा. इस बैठक के एजेंडे के बारे में जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद के शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, "बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के 7वें CPC DA और 7वें CPC DR लाभों पर चर्चा की जाएगी.
केंद्र ने कहा था कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का रुका हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) 1 जुलाई 2021 से फिर से शुरू किया जाएगा. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए और पेंशनभोगियों के लिए डीआर की तीन किश्तें मिलनी हैं.
इसमें 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की किश्त शामिल है. ये किश्तें मिलने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. वहीं, पेंशनर्स की पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी.