लाल किले पर 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह: जानें PM मोदी के भाषण का समय, LIVE स्ट्रीमिंग और कौन होंगे खास मेहमान

प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्त को लाल किले से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस वर्ष का जश्न 'नया भारत' की थीम पर आधारित है और इसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का भी जश्न मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.

(Photo : YouTube/ Narendra Modi)

79th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले (PM Modi Speech at Red Fort) से 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश का नेतृत्व करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे.

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के अनुसार, इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम "नया भारत" रखी गई है. यह थीम सरकार के "2047 तक विकसित भारत" के विजन का प्रतीक है. यह लक्ष्य भारत की आज़ादी के 100 साल पूरे होने पर देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने की यात्रा को दर्शाता है.

लाल किले पर समारोह का कार्यक्रम

क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर'?

PIB के मुताबिक, इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाया जाएगा.

कौन होंगे खास मेहमान?

इस भव्य समारोह को देखने के लिए 17वीं सदी के इस ऐतिहासिक किले में 5,000 से ज्यादा मेहमानों को न्योता दिया गया है. इनमें शामिल हैं:

पीएम मोदी का भाषण लाइव कैसे और कहां देखें? (Live Streaming)

Share Now

\