लखनऊ: सूबे में संक्रामक बीमारियों से हो रही मरीजों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को सफाई दी. उन्होंने कहा है कि संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. उसी कार्ययोजना के तहत अब स्वास्थ्य महकमा काम कर रहा है. बता दें कि पिछले डेढ महीने के दौरान रहस्यमयी बुखार की वजह से 79 लोगों की जान गयी है. अधिकारियों को सतर्क कर कहा गया है कि वह पूरा एहतियात बरतें.
इस पुरे मसले पर यूपी (Uttar Pradesh) के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मेडिकल स्टाफ 24 घंटे मुस्तैद हैं. वहीं, सभी अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश के बिजनौर में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत, 2 घायल
प्रवक्ता ने बताया कि सबसे अधिक 24 मौतें बरेली में हुई. बदायूं में 23, हरदोई में 12, सीतापुर में आठ, बहराइच में छह, पीलीभीत में चार और शाहजहांपुर में दो लोगों की मौत हुई.
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सलाह देते हुए कहा कि बीमार पड़े लोग झोलाछाप डॉक्टरों के पास नहीं जाएं. साथ ही किसी की सलाह पर खुद इलाज नहीं करें.
वहीं, प्रदेश के कई जिलों में बुखार से हुई मौतों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जांच के बाद ही पता चलेगा की किस वजह से मौते हुई हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जिन अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था नहीं की गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)