संत रविदास मंदिर के पुननिर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में विहिप का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार की शाम केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पुरी को एक ज्ञापन देकर मांग की कि संत रविदास मंदिर का पुनर्निर्माण, उसमें पूजन की यथायोग्य व्यवस्था, वहां के सरोवर का पुनर्जीवन तथा समाधियों को अविलंब ठीक किया जाए.(IANS इनपुट)
France: Defence Minister Rajnath Singh arrives in Paris. He is on a three day visit to France where he will attend the Annual Defence Dialogue and the induction ceremony of Rafale. pic.twitter.com/uWaa54SjTr— ANI (@ANI) October 7, 2019
झारखंड के धनबाद जिले में भाजपा के एक पूर्व सांसद व एक विधायक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक महिला ने भाजपा विधायक धुल्लू महतो के खिलाफ बीते साल दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, यह शिकायत प्राथमिकी में नहीं बदली गई थी. इस पर महिला ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया. हाईकोर्ट ने धनबाद पुलिस से पूछा कि विधायक के खिलाफ प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई.(IANS इनपुट)
मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। आज रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आया था।— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) October 7, 2019
34 special trains for Bihar, UP during festive season
Read @ANI story | https://t.co/DGDSk6atiu pic.twitter.com/OqTzwFfdyf— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2019
हिंदू संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) ने चिन्मयानंद मामले में यू-टर्न ले लिया है. महंत नरेंद्र गिरि ने पहले घोषणा की थी कि हरिद्वार में 10 अक्टूबर को होने वाली एबीएपी की बैठक में चिन्मयानंद को संत समुदाय से बाहर किया जाएगा, अब सोमवार को उन्होंने कहा कि वे चिन्मयानंद को समर्थन देना जारी रखेंगे.(IANS इनपुट)
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुलाए गए विधानमंडल के विशेष सत्र की कार्यवाही में भाग लेने वाले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों पर गाज गिर सकती है, क्योंकि पार्टी ने विशेष सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया था। प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट तैयार कर बसपा मुखिया मायावती को सौंप दी है.(IANS इनपुट)
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत को धमकी दी हैं. उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि कश्मीर पाकिस्तान के खून में है और सेना कश्मीर के लिए आखिरी बूंद तक लड़ेगी. (इनपुट भाषा)
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती भी राम मंदिर मुद्दे पर कूद पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्टके आने वाले फैसले का हर किसी को सम्मान करना चाहिए.
माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद/ रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए। यही व्यापक जनहित व देशहित में सर्वोत्तम होगा।— Mayawati (@Mayawati) October 7, 2019
अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकी हमला हुआ है. जिस हमले में 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं 27 लोग घायल बताये जा रहे हैं.
10 people were killed - including a child - and 27 were wounded when explosive materials placed in a rickshaw went off near an Afghan army vehicle in Jalalabad city in Nangarhar province, local officials confirmed: TOLOnews #Afghanistan pic.twitter.com/EZ0dazAvX4— ANI (@ANI) October 7, 2019
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मुंबई (Mumbai) के आरे क्षेत्र में पेड़ों को गिराए जाने के खिलाफ सोमवार को तत्काल सुनवाई के लिए विशेष पीठ गठित की है. सुप्रीम कोर्ट ने पेड़ों को गिराए जाने के खिलाफ रिषव रंजन नामक शख्स के प्रधान न्यायाधीश को लिखे पत्र के आधार पर रविवार को विशेष पीठ का गठन किया. सुप्रीम कोर्ट ने पत्र को जनहित याचिका के तौर पर दर्ज करने का फैसला किया. दरअसल, पर्यावरण कार्यकर्ता उत्तरी मुंबई की आरे कॉलोनी (Aarey Colony) में मुंबई मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (MMRCL) द्वारा पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे हैं.
सूत्रों ने बताया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सात अक्टूबर को तीन दिवसीय यात्रा के लिए पेरिस रवाना होने का कार्यक्रम है, जहां आठ अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान सौंपा जाएगा. फ्रांस को कुल 36 राफेल लड़ाकू विमान सौंपने हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विमान हासिल करने के बाद उसमें उड़ान भरेंगे. उल्लेखनीय है कि भारत ने साल 2016 में फ्रांस के साथ 58,000 करोड़ रुपये में 36 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए करार किया था. यह विमान बड़ी मात्रा में शक्तिशाली हथियार और मिसाइल ले जाने में सक्षम हैं.