कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने दिया गुरु मंत्र, कहा- इन 7 चीजों का रखें ध्यान

पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. हालांकि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में पीएम मोदी ने इस घातक महामारी से लड़ने का गुरु मंत्र भी दिया है. उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में देशवासियों से सात बातों पर समर्थन मांगा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जारी जंग (Fight Against Coronavirus) के लिए देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) का आज 21वां दिन है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को तीन मई (3rd May) तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को सुबह 10 बजे  देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कई राज्य पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं और सभी के सुझावों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया गया है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब 3 मई तक सभी देशवासियों को लॉकडाउन में रहना होगा और इसका अनुशासन से पालन करना होगा.

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में पीएम मोदी ने इस घातक महामारी से लड़ने का गुरु मंत्र भी देशवासियों को दिया है. उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में देशवासियों से सात बातों पर समर्थन मांगा है. चलिए जानते हैं क्या है वो सात बातें जिसके लिए पीएम मोदी ने देश की जनता से साथ देने की अपील की है.

7 बातों पर पीएम मोदी ने मांगा साथ-

1- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, खासकर ऐसे व्यक्ति की जिन्हें पुरानी बीमारी हो. उन्होंने कहा कि हमें उनका ज्यादा ख्याल रखते हुए उन्हें कोरोना से बचाकर रखना है.

2- दूसरी बात में उन्होंने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, साथ ही कहा कि लोग घर में बने फेसकवर या मास्क का उपयोग करें.

3- तीसरी बात में उन्होंने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का गुरु मंत्र देते हुए कहा कि  अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.

4- चौथा गुरू मंत्र देते हुए पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए लोगों से आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है.

5- लॉकडाउन के चलते गरीबों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है, इसलिए अपनी पांचवीं बात में उन्होंने लोगों से कहा है कि जितना संभव हो, गरीब परिवारों की मदद करें और उनके खाने पीने की जरूरतों को पूरी करने में सहायता करें.

6- छठी बात में उन्होंने कहा है कि अपने व्यवसाय या उद्योग में काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें और किसी को नौकरी से न निकालें. यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग: 3 मई तक देश में जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

7- आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बात कहते हुए उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि इस मुश्किल हालात में दिन रात सेवा में डटे हमारे डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मी और पुलिसकर्मी जैसे कोरोना योद्धाओं का पूरा सम्मान करें.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ सात मंत्र देते हुए देशवासियों से इसमें साथ देने की अपील की है. इसके साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने कहा है कि अगर हम धैर्य बनाकर रखेंगे और लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को मिलकर परास्त कर पाएंगे.

 

Share Now

\