उत्तर प्रदेश: मथुरा में बीएड की जाली डिग्री के जरिए नौकरी पाने वाले 60 सरकारी शिक्षक निलंबित
उत्तरप्रदेश में बीएड की फर्जी डिग्री का इस्तेमाल कर नौकरी पाने वाले 60 सरकारी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर ने बताया कि दोषी पाए गए ऐसे सभी शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिनका पूर्व में मथुरा से अन्य जिलों में तबादला हुआ.
मथुरा : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीएड की फर्जी डिग्री का इस्तेमाल कर नौकरी पाने वाले 60 सरकारी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर (Chandra Shekhar) ने बताया कि दोषी पाए गए ऐसे सभी शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिनका पूर्व में मथुरा से अन्य जिलों में तबादला हुआ.
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 4500 से ज्यादा शिक्षकों की पहचान हुई है, जिन्हें बीएड की फर्जी डिग्री या अन्य प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी मिली . शेखर ने बताया कि उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई के प्रयास किए जा रहे हैं . उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों के अधिकारी ऐसे शिक्षकों के बारे में सूचना साझा कर रहे हैं . उनकी संख्या बढ़ सकती है क्योंकि जांच जारी है .
Tags
संबंधित खबरें
VIDEO: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें इसकी वजह
Sambhal Violence: जियाउर्रहमान बर्क ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट, दायर की याचिका
Uttar Pradesh Assembly: यूपी विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, विरोध-प्रदर्शन में तमाम कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा
CM Yogi on Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता फिलिस्तीन बैग लेकर घूम रही, हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे: सीएम योगी
\