VIDEO: आगरा में जूते के कारोबारी के घर से 60 करोड़ रुपये कैश बरामद, बेड, गद्दे और अलमारियों में भरे थे नोटों के बंडल, पूरी रात चलती रही गिनती!

नकदी इतनी ज़्यादा है कि हाथ से गिनना मुश्किल हो गया है. नकदी गिनने के लिए मशीन लगानी पड़ी है. अब तक गिनती में लगभग 60 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है,

(Photo : X)

आगरा में आयकर विभाग ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है! यहाँ के तीन प्रसिद्ध जूते के कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. एमजी रोड पर स्थित बीके शूज, धकरां की मांशु फुटवियर और अजवाइन मार्केट की हरमिलाप ट्रेडर्स पर आयकर विभाग ने साथ-साथ ऑपरेशन किया है. इस ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि नकदी इतनी ज़्यादा है कि हाथ से गिनना मुश्किल हो गया है. नकदी गिनने के लिए मशीन लगानी पड़ी है.

खबर है कि जूते के कारोबारी रामनाथ डूंग के घर पर इतना पैसा मिला है कि नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी. अब तक गिनती में लगभग 60 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है, हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल नकदी की गिनती जारी है.

यह कार्रवाई आयकर विभाग की जाँच शाखा ने शनिवार दोपहर आयकर चोरी की सूचना मिलने पर की है.

एमजी रोड पर बीके शूज के कार्यालय और सूर्य नगर में उनके घर पर तलाशी ली गई है. मांशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक, जो जूते का व्यापार करते हैं, रिश्तेदार हैं और पिछले कुछ वर्षों में बाजार में बड़े नाम बन गए हैं. हरमिलाप ट्रेडर्स जूते के सामान का व्यापार करता है.

आयकर विभाग की कई टीमें इस ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. जानकारी के अनुसार, विभाग की टीम में आस-पास के जिलों के अधिकारी भी शामिल हैं. जूते की यूनिटों के साथ-साथ टीम उनके कार्यालयों में दस्तावेजों की भी जाँच कर रही है. फाइलों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी तलाशी ली जा रही है. व्यापारियों से भूमि में बड़े पैमाने पर निवेश और सोना खरीदने की जानकारी भी मिली है.

यह खबर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है. जूते के व्यापार में इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने से लोग हैरान हैं. यह घटना आयकर चोरी के खिलाफ विभाग की कड़ी कार्रवाई का प्रमाण है. आशा है कि इस मामले की जाँच पूरी तरह से की जाएगी और दोषियों को सजा मिलेगी.

Share Now

\