बड़ा हादसा: किन्नौर-तिब्बत बॉर्डर के पास ITBP जवानों पर कहर बनकर टूटा ग्लेशियर, 6 की मौत की आशंका

तिब्बत बॉर्डर के पास एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. दरअसल हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में तिब्बत बॉर्डर से सटे क्षेत्र के पास हिमस्खलन की चपेट में आकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के पांच जवानों की मौत हो गई है. जबकि एक लापता बताया जा रहा है.

बर्फ के नीचे दबे ITBP के 6 जवान (Photo Credits: Twitter)

शिमला: भारत सीमा से लगे तिब्बत बॉर्डर के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में तिब्बत बॉर्डर से सटे क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के छह जवानों की मौत होने की आशंका है. खबरों के अनुसार हादसा आज दोपहर को किन्नौर के काजा से लगभग 150 किलोमीटर दूर हुई है.

जानकारी के मुताबिक मरम्मत कार्य कर रहे ITBP के 6 जवानों पर ग्लेशियर टूटकर गिर गया. जिससे बर्फ की चपेट में आने से छह जवानों की जान जाने की आशंका जताई जा रही. फिलहाल मौके पर पहुंचे बचाव-दल ने बर्फ के नीचे दबे एक जवान का शव बरामद किया है.

किन्नौर के कलेक्टर गोपाल चंद ने बताया कि हालांकि अभी सूचना पुख्ता नहीं है क्योंकि संपर्क नहीं हो पा रहा है. लेकिन सेना के कमांडर से जो बात हुई उस आधार पर बुधवार सुबह सेना के 16 जवान नमज्ञा से शिपकिला के समीप पानी की पाईप लाइन सही करने सुबह 11 बजे निकले थे. इस दौरान वह आपदा का शिकार हो गए.

कुछ समय से मौसम की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में ठंड और बर्फ़बारी का कहर जारी है. हिमाचल से लेकर जम्मू-कश्मीर से हिमस्खलन की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीते 7 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चपेट में आने से छह पुलिसकर्मियों और दो कैदियों की मौत हो गई थी. जबकि दो पुलिसकर्मियों को बचाया गया था.

Share Now

\