Deoria Accident: देवरिया में बोलेरो-बस की भीषण टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत

देवरिया स्थित इंदुपुर में तिलक समारोह से लौट रही बोलेरो की एक बस से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.

देवरिया हादसा (Photo Credit : Twitter)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में तिलक समारोह से लौट रही एक बोलेरो गाड़ी को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बस पलट गई. दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हुई है. कुछ लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है, कुछ लोग जिला अस्पताल में भी भर्ती हैं. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मृतकों के परिवार को हमारा सहयोग है. CM को भी इस दुर्घटना से अवगत कराया जाएगा. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोग बोलेरो में इस कदर फंस गए थे कि उन्हें गैस कटर की मदद से निकालना पड़ा. UP: अमेठी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पिता-पुत्र समेत 6 लोगों की मौत

कुशीनगर जिले के कोहड़ा गांव से देवरिया के गौरीबाजार के रामनगर गांव में तिलक आया था. तिलक समारोह के बाद लोग गाड़ियों से कुशीनगर के लिए लौटने लगे. इसी दौरान एक बोलेरो रुद्रपुर-गौरीबाजार रोड पर पननहा -इंदुपुर के पास पहुंची ही थी तभी गौरीबाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने बुलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, तो वहीं बस मौके पर ही पलट गई.

मृतकों में बोलेरो सवार कुशीनगर के रहने वाले  राम प्रकाश सिंह, वशिष्ठ सिंह, शुभम गुप्ता, जोगन सिंह, अंकुर पांडेय और बस सवार देवरिया निवासी रामानंद मौर्य की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन घायलों में दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस भीषण हादसे की सूचना पर एडीशनल एसपी राजेश सोनकर और सीओ रुद्रपुर जिलाजीत मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बचाने का काम शुरू किया गया. वहीं, दूसरी तरफ डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी डाक्टर श्रीपति मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को सही ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए.

Share Now

\