MP के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाकों के बाद भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 50 से अधिक झुलसे
Harda Fire | X

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं. हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में ये विस्फोट हुआ है.

हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, मुझे हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिली है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हो गए हैं. पीड़ितों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 50 से अधिक एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. डॉक्टरों की टीम को भोपाल, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) और अन्य स्थानों पर भी तैनात किया गया है."

पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी

मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा

सीएम मोहन यादव ने कहा, 'हमारे मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, डीजी होम और करीब 400 पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. हम आग पर काबू पाने और घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. हम मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये प्रदान करेंगे और घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा."

घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इधर, भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है. इंदौर, भोपाल से फायरब्रिगेड को भेजा जा रहा है. कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री में अचानक आज सुबह ब्लास्ट हुआ है. भीषण आग लगी हुई है. इस विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं. 20-25 लोगों को हमने अस्पताल में एडमिट कराया है. कई लोगों की हालत गंभीर है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हमने आसपास के जिलों से एंबुलेंस, डॉक्टरों की टीम, स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स टीम और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है.