हिमाचल में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1,484 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिनमें से 1,305 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है
हिमाचल में कर्फ्यू उल्लंघन मामले में 1305 लोग गिरफ्तार, 1484 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: 5 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
5 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे हैं. कोविड-19 से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ाया गया है. हालांकि इस बार नियमों में थोड़ी छूट केंद्र सरकार ने दी है. वही लॉकडाउन के चलते देश को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज सुबह 9 बजे नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.
कांग्रेस का कहना है कि कोविड-19 के चलते जो हालात पैदा हुए हैं उससे निकलने के उपायों पर चर्चा होगी. इससे पहले राहुल गांधी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ इसी तरह का संवाद किया था. इस दौरान चर्चा के समय आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन को सावधानी के साथ खत्म करने की वकालत करते हुए कहा था कि गरीबों की मदद के लिए सीधे उनके खाते में पैसे भेजे जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए करीब 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे यह भी बताया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 42 हजार 836 हो गई है. मृतकों का आंकड़ा 1 हजार 389 पहुंच गया है. जबकि 11 हजार 762 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. देश में कोरोना के 29,685 एक्टिव केस हैं.