कोरोना वायरस के असम में आज 157 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से पांच दिसंबर तक 163 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामले 2,13,662 दर्ज किये जा चुके हैं. जिसमें 2,09,127 ठीक होने वाले लोग, 989 मौतें, 3,543 एक्टिव केस शामिल हैं.
कोरोना वायरस के असम में 157 नए केस, 163 मरीज हुए ठीक: 5 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश और दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वैक्सीन को लेकर परिक्षण चालू है, परंतु अब तक कोई विकसित नतीजा सामनें नही आया है. यह वैश्विक महामारी से अमेरिका, ब्राजील, भारत, टर्की, रूस समेत दुनिया के कई देशों में तेजी फैलता जा रहा है. दुनियाभर में पिछले प्रतिदिन लाखों से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, पिछले 24 घंटे में नए 6.72 लाख मामले सामने आए और 12,052 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं एक दिन में 12,834 लोगों की मौत हो गयी. अब तक अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है, इसके बाद इटली, मैक्सिको, ब्राजील, पोलांड, भारत, रूस, जर्मनी, फ्रांस में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.
वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला किया है. शिवराज सरकार ने फैसला लिया है कि 31 मार्च, 2021 तक सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं नहीं शुरू होंगी. सरकार ने कहा है कि राज्य में अब नया शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2021 से शुरू होगा. शुक्रवार शाम हुई बैठक में सरकार ने यह फैसला लिया और भी अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में कृषि बिलों को लेकर आज दसवें दिन लगाता किसानों का आंदोलन जारी है. इसी क्रम में आज सरकार के साथ पांचवें दौर की बैठक है. गौरतलब है कि, 3 दिसंबर को आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक में कोई निर्णायक नजीता सामनें नहीं आया था. इस बातचीत से पहले किसानों ने अपना रुख और सख्त कर लिया है. उन्होंने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का एलान किया है और चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे.