श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के 575 घरों में खुशी का माहौल, जानिए सेना में शामिल होने के बाद क्या बोले जवान

इस मौके पर श्रीनगर निवासी वसीम अहमद मीर ने कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं. मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं. हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से सेना में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मेरे पिता भी सेना में थे, उनकी वर्दी ने मुझे सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है.

जम्मू-कश्मीर के 575 जवान सेना में हुए शामिल (Photo Credits: ANI)

शनिवार यानि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के 575 परिवारों वालों के लिए बेहद सुकून भरा रहा. जी इन हां परिवारों से आज 575 जवान जम्मू-कश्मीर के लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर में शामिल हुए. इन जवानों को पासिंग आउट परेड के साथ भारतीय सेना में हिस्सा बनने का मौका मिला.

इस मौके पर श्रीनगर निवासी वसीम अहमद मीर ने कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं. मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं. हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से सेना में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मेरे पिता भी सेना में थे, उनकी वर्दी ने मुझे सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने सीमा पर फिर की गुस्ताखी, गोरखा राइफल्स का जवान शहीद- सेना ने दिया करारा जवाब

वहीं इस मौके पर एक दूसरे जवान ने कहा कि 'हमें बड़ी खुशी हुई कि हमने अपनी ट्रेनिंग खत्म कर ली, अब अपनी पलटन में जाएंगे और पूरी ईमानदारी से देश की सेवा करेंगे.

Share Now

\