कोयंबटूर: 55 लाख रूपये मूल्य का सोना जब्त, दो एयरलाइन कर्मी के साथ 5 अन्य गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सोने की तस्करी में मदद करने वाले एयरलाइन के दो कर्मचारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 55 लाख रुपये मूल्य की सोने की छड़े बरामद की...
कोयंबटूर: राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence ) के अधिकारियों ने सोने की तस्करी में मदद करने वाले एयरलाइन के दो कर्मचारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 55 लाख रुपये मूल्य की सोने की छड़े बरामद की. अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइन के दोनों कर्मचारियों और कोलंबो से आए एक यात्री को यहां हवाई अड़्डे से बाहर निकलने के दौरान गिरफ्तार किया गया.
श्रीलंकाई एयरलाइन की उड़ान से शुक्रवार रात को यहां पहुंचे यात्री ने कर्मचारियों को 16 छड़ें दी थी.
डीआरआई ने विज्ञप्ति में बताया कि एयरलाइन कर्मचारियों द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर हवाई अड्डे से 1.3 किलोमीटर दूर सोने को लेने के लिए पहुंचे एक ‘व्यवस्थापक’ और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया. दोनों भागने की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: चेन्नई: एअरपोर्ट पर दो किलोग्राम सोना जब्त, छह महिलायें हुई गिरफ्तार
विज्ञप्ति में बताया गया कि पांचों ने कथित रूप से तस्करी रैकेट में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. बाद में पांचों को जमानत दे दी गयी.