चंडीगढ़ में 4 दिनों के बाद कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, कुल मामलों की संख्या 196
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़, 18 मई: चार दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को शहर में दो परिवारों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 5 मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 196 हो गई है. ये सभी पांच मामले बापू धाम इलाके में रिपोर्ट किए गए. शहर के कुल 196 मामलों में से 127 मामले यहीं से रिपोर्ट हुए हैं. इस इलाके के रोगियों की संख्या कुल संख्या का 64 फीसदी और सक्रिय मामलों का 89 फीसदी है.

नए मामलों में तीन मरीज एक ही परिवार के थे. एक सरकारी बयान में कहा गया कि से पांचों रोगी, पुराने कोरोना संक्रमित रोगियों के पारिपारिक संपर्क में थे और इनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे.

यह भी पढ़ें:  Coronavirus in India: देश में संक्रमण के आंकड़े 86 हजार के करीब, 2,752 लोगों की जा चुकी है जान, 24 घंटे में 3,970 नए केस आए सामने

चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनोर ने कहा कि हम सेक्टर 26 में बापू धाम में फैले संक्रमण को लेकर पूरी तरह केन्द्रित हैं, जिसमें लगभग 60,000 लोग रहते हैं. इसमें बड़े पैमाने पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और झुग्गी-झोपड़ी के लोग रहते हैं. बता दें कि शहर में अब तक इस घातक वायरस से तीन मौतें दर्ज की गई हैं.