Tarn Taran: BSF के जवानों ने भारतीय सीमा में घुस रहे पांच घुसपैठियों को किया ढेर, खतनाक हथियार और नशीले पदार्थ हुए बरामद
सीमा सुरक्षा बल की 103 बटालियन के सैनिकों ने शनिवार यानि आज पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक डल सीमा चौकी पर तड़के सुबह पांच संदिग्ध घुसपैठियों को ढेर कर दिया. तलाशी में घुसपैठियों के पास से नशीले पदार्थ और कुछ खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं.
चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की 103 बटालियन के सैनिकों ने शनिवार यानि आज पंजाब (Punjab) के तरन तारन (Tarn Taran) जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा (India–Pakistan Border) के नजदीक डल सीमा चौकी पर तड़के सुबह पांच संदिग्ध घुसपैठियों को ढेर कर दिया. तलाशी में घुसपैठियों के पास से नशीले पदार्थ और कुछ खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं.
बीएसएफ के एक अधिकारी के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब डल सीमा चौकी पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं जिसके बाद उन्होंने तड़के सुबह करीब 4:45 बजे गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि बीएसएफ द्वारा की गई इस करवाई में पांच शव बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पांचो घुसपैठिये पाकिस्तान के इंटरनेशनल तस्करों के कुरियर बताए जा रहे हैं.
इस घटना में बीएसएफ को घुसपैठियों के पास से नशीले पदार्थ व कुछ हथियार भी मिले हैं. खबर मिलते ही बीएसएफ के उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार बीएसएफ इस मामले में पाकिस्तानी रेंजर के साथ एक फ्लाइंग मीटिंग करने पर विचार कर रही है.