नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 101 लोग इससे उभर चुके हैं. इसी बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में इससे संक्रमित पांच और मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें मुंबई (Mumbai) से एक और पुणे (Pune) एवं बुलढाणा (Buldana) से दो-दो मरीजों की पुष्टि हुई है. इन ताजा मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है.
बता दें कि मुंबई में बीते सोमवार को एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. राज्य में Covid 19 से हुई मौत का आंकड़ा 10 हो गया है. देश में अभी तक सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में ही हुई हैं. मुंबई में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को ही BMC ने एक हेल्पलाइन (1800-22-1292) की शुरुआत की है, जो कि लॉकडाउन में फंसे लोगों और कोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद करेगी.
राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के केस की संख्या से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. सूबे में 17,151 व्यक्ति 'होम क्वारंटीन' और 960 'इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन' में हैं. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील की है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सूबे में लॉकडाउन में लगातार सख्ती बरती जा रही है और इसका उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं, मुंबई जैसे महानगर के क्षेत्र में होम डिलीवरी को बढ़ावा दिया जा रहा है.