Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav: Women are not safe under BJP rule. They step out in fear, whether they go to work or to attend a function. This is condemnable for any civilised society. (file pic) pic.twitter.com/UgYgkl7tUL— ANI UP (@ANINewsUP) December 2, 2019
Delhi: BJP Parliamentary Party meeting will be held tomorrow at Parliament Library Building. pic.twitter.com/u9jj4U6sFY— ANI (@ANI) December 2, 2019
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को नई दिल्ली में अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. कमलनाथ ने राज्य सरकार द्वारा एक साल में किए गए कामों का ब्योरा दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और पार्टी की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच करीब एक घंटे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.(IANS इनपुट)
Bilaspur: A 16-year-old girl gang-raped and beaten up by 2 men in Gaurella area. Pratibha Tiwari, Additional SP, Pendra says, "The girl is undergoing treatment at a hospital. On the basis of her statement, we have arrested 2 men. Further investigation is on". #Chhattisgarh pic.twitter.com/VIiEiQa4d6— ANI (@ANI) December 2, 2019
Housing Committee of Lok Sabha has issued notices to three former MPs - Maganti Murali Mohan of TDP, Manohar Untwal of BJP and K Gopal of the AIADMK, to vacate the government residences they are currently occupying.— ANI (@ANI) December 2, 2019
Union Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution: In a video conference held with Chief Secretaries of 11 major onion producing states, the Cabinet Secretary was briefed about the various steps being taken by the states to tackle the rising prices of onions. https://t.co/Czu6itWNPb— ANI (@ANI) December 2, 2019
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray orders to withdraw the cases registered against protesters who agitated against the Nanar Refinery project. pic.twitter.com/ANj4lAE0SP— ANI (@ANI) December 2, 2019
Dakshina Kannada District: Eight students of a government school fell ill after drinking water from a well in the school, in Shibaje village of Beltangadi Taluk. Students are undergoing treatment at a hospital, they are all out of danger. #Karnataka— ANI (@ANI) December 2, 2019
India takes medal tally to four in SAG 2019
Read @ANI Story | https://t.co/5g8dQAYsOu pic.twitter.com/r7Zb2IG3Da— ANI Digital (@ani_digital) December 2, 2019
Bhima Koregaon Case: Bombay High Court has extended the interim protection from arrest granted to Gautam Navlakha till next date (December 6) of hearing on his bail plea. pic.twitter.com/8F9ixcJYTV— ANI (@ANI) December 2, 2019
दिसंबर की शुरुआत के साथ ही जनता पर महंगाई की मार पड़ी है. प्याज तो जनता को रुला ही रहा है इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज की बढ़ी कीमतों और एलपीजी सिलिंडर के महंगे होने से भी जनता को झटका लगा है. राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 13.50 रुपये बढ़ गए हैं. अब 681.50 रुपये की जगह 695 रुपये प्रति सिलिंडर देने होंगे. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में प्याज 80 रुपये से 120 रुपये किलो के बीच बिक रहा है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताया था. अधीर रंजन के बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा, कांग्रेसी पीएम को बाहरी और इमरान, बाजवा को अपना बताते हैं. बीजेपी नेता जीवीएल नपसिम्हा राव ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आपत्तिजनक बयान के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी से माफी मांगनी चाहिए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उद्योगपति राहुल बजाज की केंद्र सरकार की आलोचना को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी सीतारमण ने ट्वीट किया, राहुल बजाज ने जिन मुद्दों को उठाया, उसका जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने दे दिया है. सवाल हों, आलोचनाएं हों सबको सुना जाता है, उनका जवाब दिया जाता है, उसे रेखांकित किया जाता है. सीतारमण ने लिखा कि अपनी धारणा फैलाने की जगह जवाब पाने के और भी बेहतर तरीके हैं. ऐसी बातों से राष्ट्रीय हित को चोट पहुंच सकती है.