उत्तर भारत में आंधी-तूफान से तबाही, 42 की मौत, अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट

अभी खतरा टला नहीं है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी तूफान की चेतावनी जारी की है

आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. देश की राजधानी समेत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश रविवार देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया. तूफान और बारिश के कारण कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई. इसमें उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की और पश्चिम बंगाल में 4 बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की जान चली गई. वहीं आंध्र प्रदेश में 9, गुजरात में 4 और दिल्ली में 2 लोगों के मरने की खबर है. तूफान के कहर की वजह से दर्जनों उड़ानों को रद्द करना पड़ा और कई फ्लाइट्स को तूरंत डायवर्ट करना पड़ा. कई इलाकों को में पेड़ गिरने से घंटो तक जाम लगा रहा.

तूफान के कहर का असर राजधानी दिल्ली में भी देखा गया. 109 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं से दो लोगों की जान चली गई और तकरीबन 19 लोग घायल हो गए. तूफान का असर हवाई और रेल यातायात पर भी देखा गया. इसके साथ ही 190 पेड़, 40 जगहों पर खंभे और 31 जगहों पर दीवारें गिरने की जानकारी पुलिस को मिली हैं. तूफान के कारण दिल्ली मेट्रो पर असर देखा गया. हजारों यात्री व्यस्त ब्लू लाइन सेवा में 45 मिनट तक फंसे रहे. ब्लू लाइन पश्चिमी दिल्ली के द्वारका को यूपी के नोएडा व वैशाली से जोड़ती है. वहीं पीएम मोदी ने आंधी के कारण लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया. उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

फिलहाल अभी खतरा टला नहीं है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी तूफान की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि मई के शुरुवाती सप्ताह में उत्तरी भारत के कई राज्यों में आए भयंकर तूफान और आंधी की वजह से 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Share Now

\