देशभर में MSP पर 369 लाख टन धान की हुई खरीद, लक्ष्य का 50 फीसदी

सरकारी एजेंसियां चालू खरीफ सीजन में किसानों से एमएसपी पर 369 लाख टन धान खरीद चुकी हैं, जोकि सीजन के लक्ष्य का 50 फीसदी है. सरकारी एजेंसियों ने चालू सीजन में पंजाब में 202.77 लाख टन धान खरीदा है, जोकि कुल खरीद का 54.99 फीसदी है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 12 दिसंबर : सरकारी एजेंसियां चालू खरीफ सीजन में किसानों से एमएसपी (MSP) पर 369 लाख टन धान खरीद चुकी हैं, जोकि सीजन के लक्ष्य का 50 फीसदी है. भारतीय खाद्य निगम (FCI) और राज्यों की एजेंसियों ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2020-21 में 738 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत आने वाले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चालू खरीफ विपणन सीजन 2020-21 में 10 दिसंबर तक सरकारी एजेंसियों ने किसानों से 368.70 लाख टन धान खरीदा है.

पिछले साल की इसी अवधि में हुई कुल खरीद 300.97 लाख टन से 22.50 फीसदी ज्यादा है. सरकारी एजेंसियों ने चालू सीजन में पंजाब में 202.77 लाख टन धान खरीदा है, जोकि कुल खरीद का 54.99 फीसदी है.

यह भी पढ़ें : हरियाणा: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के तहत देर रात किसानों ने बस्तर टोल प्लाजा को किया बंद: 12 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

बाकी धान हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में खरीदा गया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, धान की अब तक हुई कुल खरीद में से 15.2 फीसदी धान हरियाणा में खरीदा गया है, जबकि उत्तर प्रदेश का योगदान 8.5 फीसदी है.

Share Now

\