दिल्ली: गौशाला में 36 गायों की मौत से मचा बवाल, सरकार ने दिए जांच के आदेश
गाय (Photo Credit: PTI)

दिल्ली: नई दिल्ली में शुक्रवार को एक गोशाला में 36 गायें मृत पाईं गईं. जिस खबर के बाद पूरे नई दिल्ली में बवाल मच गया है. द्वारका के पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोन्स ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे छावला इलाके के गूमनहेरा गांव में मौजूद गोशाला से फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी गई. ककरोला, गोयला डेयरी, नजफगढ़, ढीचांऊ कलां, छावला और नांगली डेयरी के पशु चिकित्सकों की एक टीम गोशाला पहुंची. जिसे आचार्य सुशील गोसदान ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है.

अल्फोन्स ने अनुसार, "चिकित्सक मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं और वे सभी मृत गायों का पोस्टमॉर्टम करेंगे. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि गायों की मौत कैसे हुई. वही गौशाला में इतने बडे़ पैमाने पर गायों को करने को लेकर दिल्ली सरकार 24 घटें के अंदर अधिकारियों में इस मामले में रिपोर्ट मांगा है

गौशाला में काम करने वाले लोगों की माने तो  गौशाला में लगा पम्प खराब हो गया था. गायों को पानी नही मिलने से उन लोगों ने प्यास से तड़प कर दम तोड़ दिया है.

जानकारी से मुताबिक यह गोशाला 20 एकड़ भूमि से अधिक में फैली हुई है. जिसे 1995 में ट्रस्ट को आवंटित किया गया था. इसमें लगभग 1400 गायों को आश्रय दिया गया है. जिनकी देखभाल करने के लिए 20 लोग काम करते हैं.