दिल्ली: नई दिल्ली में शुक्रवार को एक गोशाला में 36 गायें मृत पाईं गईं. जिस खबर के बाद पूरे नई दिल्ली में बवाल मच गया है. द्वारका के पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोन्स ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे छावला इलाके के गूमनहेरा गांव में मौजूद गोशाला से फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी गई. ककरोला, गोयला डेयरी, नजफगढ़, ढीचांऊ कलां, छावला और नांगली डेयरी के पशु चिकित्सकों की एक टीम गोशाला पहुंची. जिसे आचार्य सुशील गोसदान ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है.
अल्फोन्स ने अनुसार, "चिकित्सक मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं और वे सभी मृत गायों का पोस्टमॉर्टम करेंगे. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि गायों की मौत कैसे हुई. वही गौशाला में इतने बडे़ पैमाने पर गायों को करने को लेकर दिल्ली सरकार 24 घटें के अंदर अधिकारियों में इस मामले में रिपोर्ट मांगा है
Delhi government orders an enquiry into the incident of death of 36 cows in last 2 days in a Gaushala in Chhawla area, seeks a report within 24 hours
— ANI (@ANI) July 27, 2018
गौशाला में काम करने वाले लोगों की माने तो गौशाला में लगा पम्प खराब हो गया था. गायों को पानी नही मिलने से उन लोगों ने प्यास से तड़प कर दम तोड़ दिया है.
36 cows have died in last 2 days in a Gaushala in Delhi's Chhawla area. A worker at the cowshed says, 'water motor hasn't been working for past 2 days. No one listens to us. We try to do our best but no doctor is available for the cows' pic.twitter.com/bfiwEeUwPZ
— ANI (@ANI) July 27, 2018
जानकारी से मुताबिक यह गोशाला 20 एकड़ भूमि से अधिक में फैली हुई है. जिसे 1995 में ट्रस्ट को आवंटित किया गया था. इसमें लगभग 1400 गायों को आश्रय दिया गया है. जिनकी देखभाल करने के लिए 20 लोग काम करते हैं.