कश्मीर में में तैनात सीआरपीएफ के 33 वर्षीय सहायक कमांडर एम. अरविंद ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के 33 वर्षीय सहायक कमांडर ने खुद को अपनी ही बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. 40वीं बटालियन के एम. अरविंद अनंतनाग के सदर इलाके में अपने आवास पर मृत मिले. अधिकारी ने बताया कि मृतक अधिकारी तमिलनाडु के कोयंबटूर का निवासी था. शव को उनके गृह निवास भेजा जा रहा है.
नई दिल्ली : कश्मीर (Kashmir) में तैनात सीआरपीएफ के 33 वर्षीय सहायक कमांडर ने खुद को अपनी ही बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 40वीं बटालियन के एम. अरविंद अनंतनाग के सदर इलाके में अपने आवास पर मृत मिले.
अरविंद ‘डायरेक्ट एंट्री’ अधिकारी के तौर पर 2014 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए थे. प्राथमिक जांच में पता चला है कि शादीशुदा जीवन में संभवत: कुछ परेशानियों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में बीएसएफ जवान की 17 वर्षीय बेटी ने की आत्महत्या
बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ इसमें कोई साजिश नहीं है. सोशल मीडिया पर कई खबरों में बताया जा रहा है कि इस घटना का कारण रहने की खराब परिस्थितियां हैं, जो गलत है.’’ अधिकारी ने बताया कि मृतक अधिकारी तमिलनाडु के कोयंबटूर का निवासी था. शव को उनके गृह निवास भेजा जा रहा है.