31 जनवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: हिंदू महासभा की आधिकारिक वेबसाइट हुई हैक

लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार पूर्ण बजट पेश करने की पूरी तैयारी में है. वित्त वर्ष 2019-2020 इस साल एक अप्रैल से आरंभ होगा और इस सरकार का कार्यकाल मई 2019 में खत्म हो रहा है.

31 Jan, 16:49 (IST)

 ख़बरों के अनुसार केरला साइबर वॉरियर्स ने हिंदू महासभा की वेबसाइट को हैक किया.

31 Jan, 16:10 (IST)

अगस्ता-वेस्टलैंड मामला: दीपक तलवार और एक कॉर्पोरेट लॉबिस्ट को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में ले जाया जा रहा है. उन्हें राजीव सक्सेना के साथ कल रात अगस्ता-वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर से भारत लाया गया था. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है.

31 Jan, 15:24 (IST)

बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्ढा ने जींद विधानसभा उपचुनाव 12935 वोटों के अंतर के साथ कुल 50566 वोट हासिल किए. जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला को 37631 वोट मिले और कांग्रेस के आरएस सुरजेवाला को 22740 वोट मिले.

31 Jan, 14:43 (IST)

हरियाणा: जींद उपचुनाव के मतगणना स्थल के बाहर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. एसपी जींद अश्विन शेणवी ने कहा कि, "गैरकानूनी असेंबली थी, जब हमने उन्हें छोड़ने के लिए कहा तो वो नहीं मानें. उन्हें हटानें के लिए हमें थोड़ी ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा. अब सामान्य स्थिति में है.

31 Jan, 14:27 (IST)

हरियाणा: जींद उपचुनाव के मतगणना स्थल के बाहर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. एसपी जींद अश्विन शेणवी ने कहा कि, "गैरकानूनी असेंबली थी, जब हमने उन्हें छोड़ने के लिए कहा तो वो नहीं मानें. उन्हें हटानें के लिए हमें थोड़ी ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा. अब सामान्य स्थिति में है.

31 Jan, 13:35 (IST)

कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी ने सात समंदर पार से बड़ा दांव चला है. खबरों के मुताबिक प्रियंका ने अमेरिका से ही उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के एक दर्जन नेताओं को फोन करके उनका आशीर्वाद, सहयोग और मार्गदर्शन मांगा है. बता दें कि प्रियंका अपनी बेटी के इलाज के लिए इन दिनों अमेरिका में हैं. खास बात ये है कि इनमें से कुछ तो आज के दौर में किसी पार्टी से ताल्लुक भी नहीं रखते. इसीलिए देश लौटने से पहले ही प्रियंका ने अपने सियासी पिटारे का पहला दांव चला है.

31 Jan, 13:05 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने 21 फरवरी के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा दायर एक याचिका को खारिज कर दिया है. जिसमें ड्रग मामले में उनके खिलाफ ट्रायल कोर्ट के समन को रद्द करने के लिए उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी.

31 Jan, 12:37 (IST)

सेंट्रल मरीन फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट ने पलक खाड़ी में 9 लाख से अधिक झींगा मछली पालन जारी किया.

31 Jan, 11:19 (IST)

हरियाणा में जींद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को जारी मतगणना के चौथे राउंड के बाद बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा आगे चल रहे हैं. शुरूआती 3 राउंड में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला अन्य उम्मीदवारों से आगे चल रहे थे. 

Read more


लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार पूर्ण बजट पेश करने की पूरी तैयारी में है. वित्त वर्ष 2019-2020 इस साल एक अप्रैल से आरंभ होगा और इस सरकार का कार्यकाल मई 2019 में खत्म हो रहा है. बजट सत्र से पहले आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. इस बैठक के अलावा बीजेपी ने अपने पार्लियामेंट्री बैठक भी बुलाई है. साथ ही देर शाम को एनडीए के घटक दलों की भी बैठक होनी है.

गौरतलब है कि संसद के पिछले सत्र में कांग्रेस द्वारा राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार का काफी विरोध किया गया था. विगत वर्षो पर नजर डालें तो वर्ष 2000 के बाद तीन बार अंतरिम बजट पेश किए गए हैं.

वहीं, आईसीआईसीआई की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही जस्टिस बी.एन. श्रीकृष्णा समिति की रिपोर्ट आ गई है. समिति ने अपनी जांच में पाया कि वीडियोकोन को कर्ज देने के मामले में कोचर ने बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन किया है. कोचर की स्वीकृति पर इस कर्ज का कुछ हिस्सा उनके पति दीपक की मालिकाना हक वाली कंपनी को दिया गया.

जांच की रिपोर्ट आने के बाद बैंक बोर्ड के निदेशकों ने आईसीआईसीआई से कोचर के अलग होने को बैंक की नीतियों के तहत उन्हें 'कंपनी से हटाया जाना' माना है. इस कार्रवाई के तहत कोचर के मौजूदा और आगे के सभी पेमेंट की राशि, बोनस, इंक्रीमेंट और स्टॉक से वंचित कर दिया गया.

हालांकि, पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. घने कोहरे और ठंड की मार से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला भी जारी है. कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण आज भी कई ट्रेने लेट है. कोहरे का असर सिर्फ ट्रेन पर ही नहीं बल्कि फ्लाइट पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में लो विजिबिलिटी के कारण आज 10 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं. पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की मार झेल रहा है जिसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है.

Share Now

\