IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में आज टीम इंडिया का मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड के साथ चल रहा है. इंग्लैंड की टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है.
30 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: IND vs ENG, CWC 2019: के एल राहुल बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई लताड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 11 बजे 'मन की बात' करेंगे. यह कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद होगा. दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली 'मन की बात' होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 11 बजे 'मन की बात' करेंगे. यह कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद होगा. दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली 'मन की बात' होगी. 24 फरवरी को मन की बात में उन्होंने मार्च और अप्रैल के लिए कार्यक्रम रोकने की घोषणा की थी. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि पीएम मोदी जापान के ओसाका में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे हैं.
वहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां द्वारा मंगलसूत्र पहनने और सिंदू लगाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. फतवा देवबंद के धर्मगुरुओं द्वारा जारी किया गया है. उनका कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हुए नुसरत जहां ने कहा कि मैं एक समावेशी भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं. जो कि जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. मैं अभी भी एक मुसलमान हूं. किसी को भी इस बात पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि मुझे क्या पहनना चाहिए?
हालांकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में के बाद मैदान पर हैरान कर देने वाला नजारा दिखा. आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. इसके दोनों टीमों के समर्थक पिच तक पहुंच गए और आपस में भिड़ गए.