पाकिस्तान से 300 भारतीय शनिवार को लौटेंगे भारत, Coronavirus के कारण PAK में हैं फंसे

कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में फंसे पाकिस्तान (Pakistan) में 300 भारतीय (300 Indian) अब अपने वतन लौटेंगे. पाकिस्तान से 300 भारतीय शनिवार को वाघा सीमा से भारत लौटेंगे. भारत सरकार (Indian Government) ने इन सभी को वापस आने की इजाजत दे दी है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि COVID-19 महामारी के बाद से बंद अटारी-वाघा सीमा (Attari-Wagah Border) को कुछ समय के लिए फिर से खोला जाएगा. जिससे भारतीय अपने देश लौट सकें. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से भारत लौटने वाले भारतियों में रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान से लौटने वाले इन भारतीयों में 80 कश्मीरी छात्र, 10 भारतीय इस समय इस्लामाबाद हैं जबकि 12 ननकाना साहिब में अपने रिलेटिव के यहां पर फंसे हैं.

भारत-पाकिस्तान (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में फंसे पाकिस्तान (Pakistan) में 300 भारतीय (300 Indian) अब अपने वतन लौटेंगे. पाकिस्तान से 300 भारतीय शनिवार को वाघा सीमा से भारत लौटेंगे. भारत सरकार (Indian Government) ने इन सभी को वापस आने की इजाजत दे दी है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि COVID-19 महामारी के बाद से बंद अटारी-वाघा सीमा (Attari-Wagah Border) को कुछ समय के लिए फिर से खोला जाएगा. जिससे भारतीय अपने देश लौट सकें. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से भारत लौटने वाले भारतियों में रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान से लौटने वाले इन भारतीयों में 80 कश्मीरी छात्र, 10 भारतीय इस समय इस्लामाबाद हैं जबकि 12 ननकाना साहिब में अपने रिलेटिव के यहां पर फंसे हैं.

वहीं कराची और सिंध के अलग-अलग जगहों पर तकरीबन 200 के करीब भारतीय रह रहे हैं. जो कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फंस गए थे. लेकिन अब उन्हें वापस देश लाया जा रहा है. पाकिस्तान की सरकार सभी भारतियों को शुक्रवार को बाघा बोर्डर पर लेकर पहुंच जाएगी. उसके बाद उन्हें शनिवार के दिन उन्हें भारत को सौंप दिया जाएगा. लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे 176 और पाकिस्तानी बुधवार को स्वदेश लौटे थे.

पाकिस्तान से लौटने वाले भारतियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. पूरी तरह से जांच के बाद उन्हें उनके जगहों पर जाने की अनुमति दी जाएगी. गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही इस वक्त कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे हैं. जहां भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1 लाख 60 हजार के उपर है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 61 हजार का आंकड़ा पार कर गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

\