गुजरात की श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 30 वर्षीय व्यक्ति पाया गया मृत, जांच जारी

पुलिस ने कहा कि शनिवार की देर शाम गुजरात से लखनऊ आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक व्यक्ति का शव मिला है. व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय सीतापुर जिले के निवासी कन्हैया के रूप में हुई है. कन्हैया का भाई सीतापुर से आया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद उसे सौंप दिया जाएगा.

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ, 10 मई: पुलिस ने कहा कि शनिवार की देर शाम गुजरात (Gujarat) से लखनऊ (Lucknow) आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक व्यक्ति का शव मिला है. व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. रेलवे पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने कहा कि ट्रेन गुजरात के भावनगर जिले के ढोला से आई थी.

एसपी ने कहा, "यात्रियों में से किसी ने भी हमें आदमी के बीमार होने की सूचना नहीं दी. जब ट्रेन लखनऊ पहुंची, तो पुलिस ने एक व्यक्ति को बेजान पड़े देखा और उसे बलरामपुर अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया."

यह भी पढ़ें: 43 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 51 हजार से अधिक मजदूर आए, पहला विमान शारजाह से नौ मई को आएगा

मृतक की पहचान 30 वर्षीय सीतापुर जिले के निवासी कन्हैया के रूप में हुई है. एसपी ने कहा कि चूंकि जब हमें सूचना मिली और हम वहां पहुंचे तब तक सभी सह-यात्री ट्रेन से जा चुके थे. लिहाजा उसकी बीमारी आदि के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली. कन्हैया का भाई सीतापुर से आया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद उसे सौंप दिया जाएगा.

Share Now

\