ओडिशा में हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 लोगों की हुई मौत

हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस का मंगलवार को सिंगापुर रोड और केतुगुडा के बीच इंजन, फ्रंट गार्ड लगेज वैन और एक सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा पटरी से उतर गया. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि इस मामले में इंजन में आग लग गई जिसके बाद उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी (Photo Credits-ANI Twitter)

ओडिशा. हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस ( Howrah-Jagdalpur Samaleshwari Express) का मंगलवार को सिंगापुर रोड (Singapur Road) और केतुगुडा के बीच इंजन, फ्रंट गार्ड लगेज वैन और एक सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा पटरी से उतर गया. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि इस मामले में इंजन में आग लग गई जिसके बाद उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

वही इस हादसे के बाद रेलवे ने सिंगापुर रोड (Singapur Road) और केटगुडा (Keutguda) रेलवे स्टेशनों पर ड्यूटी करने वाले स्टेशन मास्टर्स को निलंबित कर दिया है. यह भी पढ़े-ओडिशा में बड़ा हादसा टला, हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

ज्ञात हो कि यह ट्रेन हादसा किस वजह हुआ इसकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

Share Now

\