मुंबई: कांदिवली इलाके में 3 मंजिला चॉल गिरने से मलबे में दबें कई लोग, 12 लोगों को निकाला गया
कांदिवली इलाके में दिवार ढही (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 10 मई: मुंबई के कांदिवली (Kandiwali) इलाके में रविवार को एक तीन मंजिला चॉल के ढहने से कई लोग दब गए हैं, जिनमें से अब तक कम से कम 12 लोगों को निकाला जा चुका है. अधिकारियों ने इस हादसे की सूचना दी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका आपदा प्रबंधन के मुताबिक, कांदिवली वेस्ट के लालजीपाड़ा में स्थित दीपज्योति चॉल का एक हिस्सा ढह गया है.

सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हुआ, लोग उस वक्त नींद में थे. मुंबई अग्निशमन दल और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची हुई है. मलबे के ढेर में लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर राहत व बचाव अभियान को संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

चॉल का पश्चिमी हिस्सा ढह गया है, सात लोग इसके पूर्वी हिस्से में फंसे हुए थे, जिन्हें राहत दलों द्वारा कटर से लोहे के ग्रिल को काटकर बाहर निकाला गया.