छत्तीसगढ़: पीएम मोदी के दौरे से पहले दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, एक CISF जवान समेत चार की मौत
त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट कर एक यात्री बस उड़ा दी. मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में सीआईएसएफ के एक जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट कर एक यात्री बस उड़ा दी. मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में सीआईएसएफ के एक जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. नक्सलियों ने लैंड माइन्स लगा कर उस बस को उड़ाया. बस में सीआईएसएफ के जवान भी सवार थे. इस हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों ने मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई है.
राज्य में यह नक्सली हमला ऐसे समय में हुआ है जब राज्य के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 9 नवंबर को बस्तर जिले का दौरा करने वाले हैं, इसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी बस्तर का दौरा करेंगे.
बता दें कि इससे पहले बीती 30 अक्टूबर को इसी इलाके में हुए नक्सली हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी. दो पुलिसकर्मियों और दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, चौथे व्यक्ति की मौत अगले दिन हुई. हमले में दो सुरक्षा अधिकारी भी घायल हुए थे.