दिल्ली: अरुण जेटली के घर से निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
29 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: अरुण जेटली के घर से निकले पीएम मोदी
चुनाव खत्म होने के बाद अब सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को शपथ लेंगे तो वहीं आज नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
चुनाव खत्म होने के बाद अब सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को शपथ लेंगे तो वहीं आज नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. ओडिशा में इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हुए हैं, जिसमें नवीन पटनायक की बीजेडी ने एकतरफा जीत हासिल की है. बता दें कि 147 विधानसभा सीटों वाले ओडिशा में बीजू जनता दल को कुल 105, बीजेपी को 27, कांग्रेस को 13, सीपीएम को 1 सीटें हासिल हुईं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, इस पर मंगलवार को मोदी-शाह में घंटों तक मंथन चला. ऐसे में हर किसी की नजर इस पर टिकी है. गौरतलब है कि पूर्वोत्तर में लगातार मेहनत कर रही भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में अपने दम पर सत्ता हासिल की है. अरुणाचल में कुल 60 विधानसभा सीटों हुए चुनाव में भाजपा ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस सिर्फ 4 सीट पर सिमट गई तो वहीं जेडीयू को यहां पर सात सीटें मिली हैं.
पेमा खांडू आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया. मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर आज जेडीयू की बैठक होगी है. बाराबंकी में जहरीली शराब से अब तक 17 की मौत हो चुकी है, 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
जम्मू कश्मीर में नाबालिग लड़कियों का उत्पीड़न करने के आरोप में केंद्रीय बल के कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस छानबीन में जुटी है. दूसरी ओर जामु कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमे एक आतंकी को मार गिराया गया है.